advertisement
आशीष नेहरा के फैन्स के लिए खुशखबरी. हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉरमेट से संन्यास लेने वाले यह तेज गेंदबाज अब हाथों में माइक थामे दिखेंगे. दरअसल नेहरा अब कमेंटेटर के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार से कोलकाता में होने वाला पहले टेस्ट मैच से नेहरा कमेंट्री करेंगे.
हाल ही में नेहरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में टी20 में अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच खेलते हुए क्रिकेट को अलविदा कहा था. भारत-श्रीलंका सीरीज के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि वीरेंद्र सहवाग और नेहरा की जोड़ी अब कमेंट्री बॉक्स में दिखेगी.
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री बॉक्स में इस तेज गेंदबाज का साथ देंगे. सहवाग ने भी बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ''नेहरा जी का कमेंट्री में स्वागत जोर-शोर से होना चाहिए. अपने स्टाइल में आप लोग भी नेहरा जी का स्वागत जरूर करें.''
एक अन्य पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी नेहरा को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ''क्रिकेट के मैदान पर हमारा मनोरंजन करने के बाद नेहरा जी अब माइक पर हमारा मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. स्वागत है.''
ये भी पढ़ें- आशीष नेहरा: वाजपेयी जी के वक्त शुरू हुआ करियर मोदी युग में खत्म
तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में 1999 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. आशीष नेहरा का पूरा करियर चोटों से भरा रहा. 2003 के यादगार वर्ल्ड कप और 2011 की विश्वविजेता टीम में आशीष नेहरा अहम कड़ी थे.
2011 वर्ल्ड कप में आखिरी वनडे मैच खेलने के बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें भुला दिया था. लेकिन 2015 में उन्होंने टी20 टीम में वापसी की और आते ही छा गए. आशीष नेहरा ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप भी खेला.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने जाने पर आशीष ने ऐलान किया था कि वो दो साल और टीम इंडिया के लिए खेलना चाहेंगे, लेकिन अचानक उन्होंने संन्यास का फैसला कर सबको चौंका दिया.
ये भी पढ़ें- नेहरा ने लिया संन्यास,बोले- घर पर आखिरी मैच खेलने से बड़ा कुछ नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)