advertisement
नागपुर टेस्ट में श्रीलंका पर धमाकेदार जीत में अगर टीम इंडिया के चार शतकवीरों का योगदान रहा है तो फिरकी के उस्ताद, आर अश्विन की गेंदबाजी का भी. इसी के साथ एक जबर्दस्त रिकॉर्ड भी अश्विन ने अपने नाम कर लिया है. टेस्ट क्रिकेट के लंबे इतिहास में अश्विन, सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में यूं तो कई रिकॉर्ड बने लेकिन टीम इंडिया के स्टार बोलर आर.अश्विन के लिए ये दिन बेहद खास रहा. लगातार दो पारियों में 4-4 विकेट चटकाने के साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए.
श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले अश्विन ने इस मैच में कई उपलब्धियों को अपने नाम किया. अश्विन ने अकेले टेस्ट क्रिकेट में ही साल 2017 में 50 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही वह मौजूदा साल में 50 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले बोलर बन गए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आर. अश्विन सबसे तेजी से करियर के 300 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. इस सूची में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेनिस लिली को पछाड़ते हुए पहला पायदान हासिल कर लिया है. अश्विन ने 54 टेस्ट मैचों में 300 विकेट पूरे किए हैं, वहीं लिली ने इतने विकेटों के लिए 56 टेस्ट मैच खेले थे.
भारतीय टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक पारी और 239 रनों से हरा दिया. इस टेस्ट में अश्विन ने कुल आठ विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)