Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुरलीधरन ने की अश्विन की तारीफ, बताया दुनिया का बेस्ट स्पिनर

मुरलीधरन ने की अश्विन की तारीफ, बताया दुनिया का बेस्ट स्पिनर

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने अश्विन को दी बधाई

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किया शानदार रिकॉर्ड
i
रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किया शानदार रिकॉर्ड
(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 300 विकेट लेने पर बधाई देते हुए कहा कि इस समय वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिरकी गेंदबाज है.

अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में दूसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़कर 54 टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए. लिली ने 1981 में 56 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने 58 टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए थे. वहीं अश्विन ने सिर्फ 54 टेस्ट में ये उपलब्धि अपने नाम कर ली.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन(ग्राफिक्सः शिवाजी दुबे/क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हालांकि, मुरलीधरन सबसे तेजी से 400, 500, 600 और 700 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज है. और 800 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.

मुरलीधरन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा-

मैं अश्विन को बधाई देना चाहता हूं. टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेना बड़ी उपलब्धि है. वह वनडे टीम में नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि भारत के लिए वनडे क्रिकेट भी लगातार खेलकर उसमें भी इस प्रदर्शन को दोहराएंगे.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किया शानदार रिकॉर्ड(फोटो: Altered by The Quint)

यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि वह उनका रिकॉर्ड तोड़ सकेंगे, मुरलीधरन ने कहा कि अभी उनके सामने लंबा करियर है और वह कई रिकॉर्ड बनाएंगे. उन्होंने कहा-

वह अभी 31-32 साल के ही हैं और कम से कम 4 से 5 साल तक और खेलेंगे. वैसे यह इस पर भी निर्भर होगा कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं और फिटनेस का स्तर क्या रहता है. यह समय ही बताएगा क्योंकि 35 साल के बाद बहुत कुछ आसान नहीं होता.

नागपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले अश्विन ने कई उपलब्धियों को अपने नाम किया. अश्विन ने अकेले टेस्ट क्रिकेट में ही साल 2017 में 50 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही वह मौजूदा साल में 50 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन अब तक 54 टेस्ट मैच खेलकर 300 विकेट हासिल कर चुके हैं, जबकि 111 वनडे मैचों में 150 विकेट चटका चुके हैं.

- इनपुट न्यूज एजेंसी भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT