Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कानपुर टेस्ट: 197 रनों से जीती टीम इंडिया, अश्विन ने झटके 10 विकेट

कानपुर टेस्ट: 197 रनों से जीती टीम इंडिया, अश्विन ने झटके 10 विकेट

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया की यह 19वीं टेस्ट जीत है.

प्रशांत चाहल
स्पोर्ट्स
Updated:


टीम इंडिया<b> (फोटोः BCCI)</b>
i
टीम इंडिया (फोटोः BCCI)
null

advertisement

इंडियन क्रिकेट टीम ने अपना 500वां टेस्ट मैच जीत लिया है.

कानपुर में खेले गए 500वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से परास्त किया. पांचवें दिन के खेल में न्यूजीलैंड टीम ने मैच में वापसी की काफी कोशिश की. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 87.3 ओवर में 236 रन पर ही न्यूजीलैंड टीम को ऑलआउट कर दिया. न्यूजीलैंड के सामने 434 रन का लक्ष्य था. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम इंडिया की यह 19 वीं टेस्ट जीत है.

कुल 130 टेस्ट मैच जीत चुकी टीम इंडिया की इस जीत का हीरो आर. अश्विन को माना गया, जिन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर न्यूजीलैंड के 10 विकेट झटके. जबकि ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे रवींद्र जडेजा.

(फोटो: @BCCI)

मैच के 4 बड़े टर्निंग पॉइंट

  • अश्विन की फिरकी में फंसे कीवी बल्लेबाज. कानपुर टेस्ट मैच में 10 विकेट लेकर आर. अश्विन सबसे तेज 200 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं.
  • रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हुआ. पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में रोहित के नाबाद 68 रनों ने टीम इंडिया की काफी हेल्प की.
  • जडेजा ने बॉलिंग के बाद दिखाया बैटिंग में भी दम. जडेजा ने इस पारी में 6 विकेट तो लिए ही. साथ ही उन्होंने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 92 रन जोड़े. इसी मैच में जडेजा ने अपनी दूसरी टेस्ट फिफ्टी भी पूरी की.
  • न्यूजीलैंड के गेंदबाज नहीं समझ पाए कानपुर की पिच. क्योंकि पहले दिन बढ़िया गेदबाजी दिखाने के बाद बोल्ट, वैगनर और सेंटनर भी दूसरी पारी में नहीं चले.

नई गेंद, साथ ही एक और विकेट!

82वें ओवर में टीम इंडिया को नई गेंद मिली और 83वें ओवर में अश्विन ने झटका टीम इंडिया के लिए एक और विकेट. यहां 23 वर्षीय इंदरबीर सिंह सोढ़ी 38 गेंदों पर 17 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हुए.

न्यूजीलैंड: 232/9

न्यूजीलैंड की आखिरी उम्मीद भी आउट!

कानपुर टेस्ट मैच का नतीजा कुछ भी हो. लेकिन 24 साल के मिचेल जोसेफ सेंटनर के तौर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी जरूर मिल गया है. अंडर-19 और न्यूजीलैंड की ए-टीम में भी खेल चुके सेंटनर लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं. साथ ही स्लो लेफ्ट आर्म बॉलिंग करते हैं. इस मैच में सेंटनर ने 5 विकेट लिए. वहीं सेंटनर ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 32 रन और दूसरी पारी में शानदार 71 रन बनाए.

सेंटनर 179 गेंद खेलने के बाद अश्विन की स्पिन गेंद पर थर्डमैन पोजीशन पर खड़े रोहित शर्मा को कैच दे बैठे.

न्यूजीलैंड: 223/8
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पांचवें दिन का मैच: लंच टाइम तक...

  • 500वां टेस्ट मैच जीतने के लिए अब टीम इंडिया को चाहिए सिर्फ 3 विकेट.
  • न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 73 ओवर का मैच खेला जा चुका है.
  • न्यूजीलैंड का स्कोर: 205/7
  • जीत के लिए न्यूजीलैंड को बनाने होंगे 229 रन.
  • लंच ब्रेक से पहले सेशन में 36 ओवर फेंके गए. 112 रन बने. इंडिया ने 3 विकेट झटके और न्यूजीलैंड का रन रेट रहा 3.11 प्रति ओवर.
  • पांचवें दिन पहला विकेट गिरा एल रॉन्ची का, जो 120 गेदों में 80 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए.
  • इसके बाद मोहम्मद शमी की तेज गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए बीजे वाटलिंग.
  • इसके ठीक शमी ने फिर दिखाया जादू और झटका मार्क क्रेग का विकेट. क्रेग बोल्ड हुए. महज 1 रन बनाकर. इस वक्त न्यूजीलैंड का स्कोर था: 196/7.

कानपुर टेस्ट: ‘पावर रीप्ले’

पहला दिन: इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का चुनाव किया. के एल राहुल, एम विजय और चेसेश्वर पुजारा ने इंडिया को बढ़िया शुरुआत दी. लेकिन दूसरे हाफ में न्यूजीलैंड के गेंदबाज टी ए बॉल्ट और सेंटनर की गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़ी. दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए. फाइनल स्कोर रहा-

इंडिया: 291/9

दूसरा दिन: भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा और उमेश यादव पहले दिन के स्कोर में महज 27 रन ही जोड़ पाए. पहली इनिंग में भारत का स्कोर रहा 318/ऑलआउट. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से ओपनिंग करने उतरे बैट्समैन एम जे गुप्‍ट‍िल कोई खास जौहर नहीं दिखा पाए, लेकिन बारिश की वजह से दूसरे दिन का मैच रोके जाने से पहले लाथम और विलियमसन की शानदार 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड का फाइनल स्कोर रहा-

न्यूजीलैंड: 152/1

तीसरा दिन: कानपुर ग्राउंड की दरदरी पिच पर तीसरे दिन से स्पिनर्स का जादू चलता है. ऐसा अनुमान मैच शुरू होने से पहले लगाया गया था. और ऐसा हुआ भी. रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की बेहतरीन स्पिन बॉलिंग की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 262 रनों पर समेटा. जडेजा ने 5 और अश्विन ने 4 विकेट झटके. फाइनल स्कोर रहा-

इंडिया: 215 रन की लीड

चौथा दिन: टी-ब्रेक का वक्त आते-आते टीम इंडिया ने 377/5 के स्कोर पर पारी डिक्लेयर कर दी. साथ ही न्यूजीलैंड के लिए 434 रन का एक विशाल स्कोर सेट किया. चौथे दिन के खेल में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, विजय और रोहित शर्मा ने बड़ी पारी खेली. फाइनल स्कोर रहा-

न्यूजीलैंड: 93/4

...और ऐसे शुरू हुआ पांचवां दिन

  • मैच में भारत का पलड़ा भारी है. मौसम ठीक रहा, तो लंच टाइम से पहले 500वां टेस्ट मैच जीत सकती है टीम इंडिया.
  • भारत ने चौथे दिन 377/5 के स्कोर के साथ पारी घोषित कर दी थी.
  • न्यूजीलैंड की टीम को दिया था 434 रन का अंतिम लक्ष्य.
  • जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 158 रन बनाकर चौथे दिन गंवा दिए थे 5 विकेट. अब 5 विकेट हाथ में लेकर बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ेगी टीम न्यूजीलैंड.

टीम इंडिया का ‘कानपुर स्पेशल’

  • कानपुर के सिविल लाइंस इलाके में बने ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला अपना 500वां टेस्ट मैच.
  • इस ग्राउंड पर 12 जनवरी, 1952 को खेला गया था पहला टेस्ट मैच.
  • तब इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने थे.
  • इस ग्राउंड को उस वक्त मोदी स्टेडियम कहा जाता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Sep 2016,09:39 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT