Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asia Cup 2018: जानिए भारत-पाक का रोमांचक इतिहास, कौन किस पर भारी? 

Asia Cup 2018: जानिए भारत-पाक का रोमांचक इतिहास, कौन किस पर भारी? 

एशिया कप 2018 में 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ने जा रही हैं., जानिए पुराना रिकॉर्ड कैसा है

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद एशिया कप 2018 की ट्रॉफी के साथ
i
भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद एशिया कप 2018 की ट्रॉफी के साथ
(फोटो: AP)

advertisement

एशिया कप 2018 में 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ने जा रही हैं. इस मुकाबले का हर कोई फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है. लंबे समय बाद यूएई में ये टीमें भिड़ने जा रही हैं. आखिरी बार यूएई,शारजाह में भारत और पाकिस्तान की टीमें 12 साल पहले टकराई थीं, ऐसे में ये मुकाबला और ज्यादा हाई वोल्टेज होने जा रहा है. एशिया कप के इतिहास पर नजर डालें तो दोनों टीमों में बराबरी की टक्कर रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 11 वनडे मैच हुए जिनमें से दोनों टीमों ने 6-5 मुकाबले जीते तो वहीं एक मैच का नतीजा नहीं आया. आखिरी बार 2016 एशिया कप टी20 में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने आए थे, जहां टीम इंडिया ने आसानी से मैच जीता था.

अगर ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो भारत और पाकिस्तान आज तक वनडे में 129 बार टकराए हैं. जहां भारत ने 52 और पाकिस्तान ने 73 मुकाबले जीते, 4 मैच बेनतीजा रहे. यूएई में भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है. यहां दोनों पड़ोसी मुल्क 26 बार आमने-सामने आए जिनमें से सिर्फ 7 मुकाबले भारत ने जीते वहीं 19 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी.

अब एक बार नजर एशिया कप में मैच दर मैच पाकिस्तान के खिलाफ भारत के प्रदर्शन पर...

1984

सबसे पहले दोनों टीमें पहले एशिया कप में टकराईं. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188/4 का स्कोर बनाया. जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 134 पर ऑलआउट हो गई.

1988

दूसरे एशिया कप में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 142 रनों पर ऑलआउट हो गया. भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

1995

पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 266/9 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 169 पर ऑलआउट हो गई और 97 रनों से मैच हार गए.

2000

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 295/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम 251 पर ऑलआउट हो गई.

2004

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300/9 का स्कोर खड़ा किया. भारत की टीम निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 241/8 रन ही बना पाई.

2008

कराची में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 42.1 ओवर में ही पा लिया.

2008

इस एशिया कप में भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान से टकराई. इस बार भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर पाकिस्तान ने 45.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2010

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रन बनाए. भारत ने 7 विकेट खोकर 49.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

2012

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329/6 का बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत की ओर से विराट कोहली ने शतक ठोका और भारत ने 47.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

2014

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245/8 का स्कोर बनाया. जवाह में पाकिस्तान ने 9 विकेट खोकर 49.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और रोमांचक जीत हासिल की.

2016

ये पहला मौका था जब एशिया कप को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 83 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत ने 5 विकेट खोकर 15.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Sep 2018,02:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT