Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asia Cup 2022: भारत अब भी फाइनल में पहुंच सकता है, बस ये समीकरण फिट बैठ जाये

Asia Cup 2022: भारत अब भी फाइनल में पहुंच सकता है, बस ये समीकरण फिट बैठ जाये

Asia Cup 2022: टीम इंडिया अब अफगानिस्तान और श्रीलंका के सहारे

वकार आलम
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Asia Cup 2022: टीम इंडिया अब भी फाइनल में पहुंच सकती है, जानें कैसे</p></div>
i

Asia Cup 2022: टीम इंडिया अब भी फाइनल में पहुंच सकती है, जानें कैसे

फोटो- Twitter ICC

advertisement

एशिया कप (Asia Cup) के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) को हरा दिया था. उसके बाद सुपर-4 में श्रीलंका से भी भारत हार गया. टीम इंडिया की हार के बाद भारत में क्रिकेट प्रशंसक निराश हैं. उधर कप्तान रोहित शर्मा भी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. भारतीय टीम की इस हार के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में अभी भी पहुंच सकती है.

क्योंकि भारत सुपर-4 में अपने दोनों मैच हार चुका है तो टीम इंडिया को दूसरों के ऊपर निर्भर रहना होगा.

फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?

श्रीलंका से हार के बाद अब भारत के पास दूसरों पर निर्भर रहने के अलावा कोई चारा नहीं है. अब भारत कैसे एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकता है, तीन प्वाइंट में समझिए.

  1. पहला 7 सितंबर को अफगानिस्तान पाकिस्तान को मैच हराये.

  2. दूसरा 8 सितंबर को भारत बड़े अंतर से अफगानिस्तान को मैच हराये.

  3. तीसरा 9 सितंबर को श्रीलंका पाकिस्तान को मैच हराये.

अगर ये स्थिति बनती है तो फिर अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत तीनों टीमें एक-एक मैच सुपर-4 में जीते होंगे. जिसके बाद नेटरनरेट के हिसाब से तय होगा कि श्रीलंका के साथ फाइनल में कौन खेलेगा.

एशिया कप की प्वाइंट टेबल

एशिया कप की प्लाइंट टेबल पर सुपर फोर में नंबर एक पर श्रीलंका की टीम है. जिसने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था, और दूसरे मैच में भारत को हराया है. दूसरे नंबर पर भारत को हराने वाला पाकिस्तान है जबकि भारत तीसरे और अफगानिस्तान चौथे नंबर पर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत के लिए खतरा सही साबित हुआ

भारत के लिए खतरा ये था कि कहीं अफगानिस्तान या श्रीलंका कुछ उलटफेर ना कर दे और वही हुआ. श्रीलंका ने भारत को हरा दिया. जिसके बाद भारत के सामने अब बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है. इसमें सिर्फ एशिया कप की हार नहीं है. बल्कि विश्व कप के लिए भी एक खतरे की घंटी है. जहां जाने से पहले भारत अपनी टीम में जरूरी सुधार करना चाहेगा.

भारत के अगले मैच

  • 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा भारत

सुपर-4 के अन्य मुकाबले

  • पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान- 7 सितंबर

  • पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- 9 सितंबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Sep 2022,07:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT