Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 1984 से लेकर 2016 तक, जानिए एशिया कप का रोमांचक इतिहास

1984 से लेकर 2016 तक, जानिए एशिया कप का रोमांचक इतिहास

2018 एशिया कप वनडे टूर्नामेंट का आयोजन 15 सितंबर से यूएई में किया जा रहा है. 

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
एशिया कप 1984 में भारत ने जीता था खिताब
i
एशिया कप 1984 में भारत ने जीता था खिताब
(फोटो: Asian Cricket Council)

advertisement

एशियाई देशों के बीच नजदीकियां बढाने के लिए 1983 में Asian Cricket Council (ACC) का गठन किया गया. एशिया कप का पहला टूर्नामेंट 34 साल पहले 1984 में शारजाह, यूएई में खेला गया. पहला एशिया कप भारत ने जीता था. एशिया कप 2018 वनडे टूर्नामेंट 15 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. एक नजर डालिए 1984 से लेकर 2016 तक के इतिहास पर कि कब, कहां और किसने जीता खिताब...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

1984- यूएई, शारजाह में खेला गया पहला एशिया कप

(फोटो: Asian Cricket Council)

पहला एशिया कप 6 से 13 अप्रैल के बीच शारजाह,यूएई में खेला गया. टूर्नामेंट में सिर्फ 3 टीमों ने हिस्सा लिया- भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका. राउंड रॉबिन नियम के तहत सभी टीमों ने आपस में एक-एक मुकाबला खेला. भारत ने अपने दोनों मुकाबले जीते और टेबल में टॉप करते हुए पहला एशिया कप जीत लिया. श्रीलंका दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहे.

1986- दूसरा एशिया कप श्रीलंका में खेला गया

1986 में खेला गया दूसरे एशिया कप का नाम जॉन प्लेअर गोल्ड लीफ ट्रॉफी था. ये टूर्नामेंट 30 मार्च से 6 अप्रैल तक खेला गया. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली तीन टीमें श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश थीं. डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि उस वक्त उनके पड़ोसी देश श्रीलंका से रिश्ते काफी खराब थे. श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया और टूर्नामेंट जीता.

1988- बांग्लादेश ने किया एशिया कप का आयोजन Asia Cup

(फोटो: Asian Cricket Council)

तीसरे एशिया कप का आयोजन बांग्लादेश में हुआ. ये टूर्नामेंट 26 अक्टूबर से 4 नवंबर तक खेला गया. बांग्लादेश में हुआ ये पहला मस्टीनेशन टूर्नामेंट था. बांग्लादेश के अलावा भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. भारत ने एशिया कप को 6 विकेट से हराया और खिताब पर कब्जा किया.

1990-91 – भारत में खेला गया चौथा एशिया कप

चौथा एशिया कप भारत में 25 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी के बीच में खेला गया. इस राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट में तीन टीमों ने हिस्सा लिया- भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका.पाकिस्तान ने मेजबान देश से खराब रिश्तों के चलते इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया. भारत और श्रीलंका ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जहां भारत ने श्रीलंका को हराया और लगातार दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया.

1993- पाकिस्तान में होना था 5वां एशिय कप लेकिन कैंसिल हुआ

पांचवां एशिया कप 1993 में पाकिस्तान में खेला जाना था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों के वजह से टूर्नामेंट के कैंसिल किया गया.

1995- शारजाह में खेला गया 5वां एशिया कप

(फोटो: Asian Cricket Council)

11 साल बाद यूएई, शारजाह को दोबारा एशिया कप की मेजबानी मिली. टूर्नामेंट 5 से लेकर 14 अप्रैल 1995 तक खेला गया. इस बार टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया. भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका सभी टीमें 4-4 पॉइंट के साथ लीग स्टेज में बराबर रहीं. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी और लगातार तीसरी बार (कुल चौथी बार) खिताब पर कब्जा जमाया.

1997- दूसरी बार श्रीलंका में खेला गया एशिया कप

(फोटो: Asian Cricket Council)

छठे एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में हुआ. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया. भारत और श्रीलंका ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जहां मेजबान टीम ने भारत को हराया और दूसरी बार एशिया कप पर कब्जा जमाया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2000 – पाकिस्तान ने जीता सातवां एशिया कप

(फोटो: AP/PTI)

सातवां एशिया कप, पेप्सी एशिया कप नाम से बांग्लादेश में खेला गया. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया. पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को 39 रनों से हराया और टूर्नामेंट पर कब्जा किया.

2004- श्रीलंका में हुआ 8वां एशिया कप

(फोटो: Twitter/Facebook)

करीब चार सालों के बाद एशिया कप का 8वीं एडिशन आयोजित किया है. मेजबानी श्रीलंका को मिली. टूर्नामेंट में पहली बार 6 टीमों ने हिस्सा लिया- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और यूएई. श्रीलंका ने खिताब पर कब्जा जमाया.

2008- पाकिस्तान ने पहली बार किया आयोजन

2008 के फाइनल में सनथ जयसूर्या ने शतक जमाया(फोटो: Reuters)

2008 क्रिकेट एशिया कप जून 2008 में पाकिस्तान में खेला गया. इस बार भी टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और यूएई. श्रीलंका ने फाइनल में भारत को 100 रनों से हराया.

2010- भारत ने 5वीं बार जीता एशिया कप का खिताब

(फोटो: Reuters)

इस बार टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में हुआ. 10वें एशिया कप 15–24 जून 2010 के बीच आयोजित किया गया. इस बार टूर्नामेंट में सिर्फ भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया. फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 81 रनों से हराया और रिकॉर्ड 5वां बार एशिया कप जीता. पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए.

2012 – फाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के हराया और खिताब जीता

एशिया कप का 11वां एडिशन बांग्लादेश में आयोजित किया गया. टूर्नामेंट 11 से 22 मार्च तक खेला गया, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंची.

(फोटो: Reuters)

फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर में बड़े ही रोमांचक तरीके से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया. सिर्फ 2 रन से मुकाबला जीता था पाकिस्तान.

2014 – श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया और 5वीं बार चैंपियन बने

(फोटो: Reuters)

एक बार फिर से एशिया कप का आयोजन बांग्लादेश में हुआ. इस बार टूर्नामेंट में पहली बार अफगानिस्तान की टीम हिस्सा लेने जा रही थी. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया और 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया.

2016- पहली बार टी20 फॉर्मेट में हुआ टूर्नामेंट

(फोटो: AP)

साल 2016 में एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया. इस बार भी आयोजन बांग्लादेश में ही हो रहा था. टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश , पाकिस्तान और यूएई की टीमें हिस्सा ले रही थीं. फाइनल मुकाबले में बेहद आसानी से भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया और खिताब पर कब्जा किया.

2018 – यूएई में होने जा रहा है 14वां एशिया कप

2018 एशिया कप वनडे टूर्नामेंट का आयोजन 15 सितंबर से यूएई में किया जा रहा है. ये तीसरी बार होगा जब टूर्नामेंट का आयोजन यूएई, शारजाह में होगा. इससे पहले 1984 और 1995 में यूएई में एशिया कप खेला गया था.

अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, हांगकांग और श्रीलंका की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना था लेकिन भारत-पाकिस्तान के खराब रिश्तों की वजह से इसे बाद में यूएई में शिफ्ट किया गया.

Published: 13 Sep 2018,05:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT