advertisement
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में 28 अगस्त को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. भारतीय टीम दस महीने बाद पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 2021 टी20 विश्व कप के दौरान खेला गया था, जहां भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.
इस बार एशिया कप में भारतीय टीम उस हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ कैसा खेलती है.
एशिया कप 2022 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हो रहा है. ऐसे में सभी देश ऐसे बल्लेबाजों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे, जिनका स्ट्राइक रेट ज्यादा हो.
भारत के ज्यादातर बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट 140 से अधिक के हैं. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट भारतीय बल्लेबाजों से काफी कम हैं.
भारतीय बल्लेबाज
1. सूर्यकुमार यादव (23 मैच): 174.45
2. हार्दिक पंड्या (67 मैच): 144.04
3. केएल राहुल (56 मैच): 142.49
4. रोहित शर्मा (132 मैच): 140.26
पाकिस्तानी बल्लेबाज
1. फखर ज़मान (65 मैच): 131.61
2. बाबर आजम (74 मैच): 129.44
3. मोहम्मद रिज़वान (56 मैच): 128.83
4. हैदर अली (21 मैच): 128.48
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव स्ट्राइक रेट के मामले में भारत और पाकिस्तान के सभी बल्लेबाजों से काफी आगे है. उन्होंने अपने करियर में अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 174.45 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
पाकिस्तान के टीम की बात की जाए तो एशिया कप 2022 में हिस्सा ले रहे पाकिस्तानी खिलाडियों में फखर ज़मान का स्ट्राइक रेट सबसे अधिक है. ज़मान ने अब तक 65 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों 131.61 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)