Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी: भारत Vs पाक, कौन मारेगा पेनल्टी स्ट्रोक?

एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी: भारत Vs पाक, कौन मारेगा पेनल्टी स्ट्रोक?

जानिए कैसे भारतीय टीम का पलड़ा इस मैच में पाकिस्तान पर भारी है. 

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पी आर श्रीजेश और पाक टीम के कप्तान मोहम्मद इरफान. (फोटो: क्विंट हिंदी)
i
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पी आर श्रीजेश और पाक टीम के कप्तान मोहम्मद इरफान. (फोटो: क्विंट हिंदी)
null

advertisement

इस राइवेलरी का नया चैप्टर रविवार शाम चार बजे लिखा जाना है. चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी में मुकाबला भारत और पाकिस्तान का होना है. भारत ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जापान को 10-2 से रौंदा. उरी हमला और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी.

मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कोच ख्वाजा जुनैद ने कहा है कि इस बेहद दिलचस्प मुकाबले में पाकिस्तान आक्रामक खेल का प्रदर्शन करेगा.

दूसरी तरफ भारतीय टीम के कप्तान पी आर श्रीजेश का मानना है कि सामने में कोई भी टीम हो, उनकी टीम हमेशा देश का मान बढ़ाने के लिए लिए खेलेगी.

वैसे उरी हमले के बाद भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों की तरफ से यह बात कही गई कि आतंकवादी हमलों का बदला पाकिस्तान से हॉकी के मैच में लिया जाएगा.

पाकिस्तान को पहली भी धूल चटा चुकी है टीम इंडिया

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पिछले दो मैचों में करारी शिकस्त दी है. 2014 के एशियन गेम्स के फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त देकर भारत की टीम ओलंपिक के लिए गई थी. 2015 में अजलन शाह कप में भारत ने पाकिस्तान को 5-1 के भारी अंतर से हराया था. इसलिए फॉर्म की बात की जाए तो रविवार के मैच में भारतीय टीम को पलड़ा भारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Oct 2016,05:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT