Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201911 दिन में 3 गोल्ड जीतने वाली हिमा की अपील- ‘मेरे असम को बचा लो’

11 दिन में 3 गोल्ड जीतने वाली हिमा की अपील- ‘मेरे असम को बचा लो’

असम में बाढ़ के कारण 30 जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
हिमा दास ने देशवासियों से बाढ़ प्रभावित असम की मदद की अपील की है
i
हिमा दास ने देशवासियों से बाढ़ प्रभावित असम की मदद की अपील की है
(फोटोः द क्विंट)

advertisement

भारत की स्टार एथलीट हिमा दास ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित असम के लिए मदद की गुहार लगाई है. असम में हाल के दिनों में आई जबरदस्त बाढ़ से कई लोगों की मौत हुई है, जबकि लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.

हिमा इस वक्त चेक रिपब्लिक में एथलेटिक्स इवेंट में हिस्सा ले रही हैं. वहां उन्होंने 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है, जो उनका तीसरा गोल्ड मेडल है.

असम के धींग की रहने वाली हिमा ने मंगलवार 16 जुलाई को ट्वीट कर देश के कॉरपोरेट घरानों और देश की जनता से अपने गृहराज्य असम की मदद के लिए आगे आने की अपील की.

“हमारे राज्य असम में बाढ़ के कारण हालात बहुत गंभीर हैं. राज्य के 33 में से 30 जिले इससे प्रभावित हैं. मैं बड़े कॉरपोरेट्स और सामान्य लोगों से अपील करती हूं कि वो आगे बढ़कर इस मुश्किल हालात में हमारे राज्य की मदद करें.”
हिमा दास, भारतीय एथलीट

असम में बाढ़ से बिगड़े हालात

असम में बाढ़ से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 15 जुलाई को स्थिति और बदतर हो गई, जब 33 में से 30 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए.

असम डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (ASDMA) की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बाढ़ से 4,157 गांवों में 42.87 लाख लोग प्रभावित हैं. इसके अलावा राज्य की 1,53,211 हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ के पानी में डूब चुकी है.
असम में बाढ़ से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है(फोटोः ट्विटर/Hima MON JAI)

बाढ़ के खराब हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बात कर राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और स्थिति से निटपने के लिए केंद्र से राज्य को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिजोरम-मेघायल में भी बाढ़ का कहर

मिजोरम में खतलंगतुईपुई नदी में बाढ़ आने की वजह से 32 गांव प्रभावित हुए हैं और कम से कम एक हजार परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. यहां बारिश से संबंधित घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई है.

वहीं मेघालय में पिछले 8 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से 2 नदियों में बाढ़ आ गई है. इन नदियों का पानी पश्चिम गारो हिल्स जिले के मैदानी इलाकों में घुस गया है, जिससे कम से कम 1.14 लाख लोग प्रभावित हैं.

हिमा की गोल्डन हैट्रिक

इस बीच हिमा ट्रैक एंड फील्ड में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. चेक रिपब्लिक में चल रही क्लादनो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमा ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में 23.43 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड मेडल जीता. पिछले 11 दिनों में यह हिमा का तीसरा अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल है.

हिमा ने सिर्फ 11 दिन के अंदर तीन अलग-अलग इवेंट्स में गोल्ड मेडल जीता है(फोटोः ट्विटर/Hima MON JAI)

इससे पहले 19 साल की हिमा ने 2 जुलाई को पोंजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में 23.65 सेकेंड के समय से गोल्ड जीता था. इसके बाद उन्होंने सात जुलाई को पोलैंड में ही हुई कुंटो एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 200 मीटर स्पर्धा में 23.97 सेकेंड से दूसरा गोल्ज जीता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT