advertisement
लगता है भारत के खिलाफ वनडे सिरीज में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता.
पांच में से चार मैंच जीतकर ऑस्ट्रेलिया वैसे ही सिरीज अपने नाम कर चुकी है और पांचवें मैंच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 331 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर डेविड वार्नर की 122 रन और मिशेल मार्श की 102 रनों की आतिशी पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ये स्कोर बना सकी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए.
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद आस्ट्रेलिया ने संभल कर खेला और धीरे-धीरे भारत को एक बार फिर विशाल लक्ष्य दिया.
पिछले मैच के हीरो एरॉन फिंच इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन पर आउट हो गए. उन्हें इशांत शर्मा ने LBW आउट कर पवेलियन भेजा. फिंच जब आउट हुए जब आस्ट्रेलिया का स्कोर छह रन था.
इसके बाद मैदान पर आए कप्तान स्टीवन स्मिथ (28) ने वार्नर के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रनों का साझेदारी कर टीम को संभाला.
भारत के लिए अपना पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने स्मिथ को रोहित शर्मा के हाथों कैच करा कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला विकेट हासिल किया.
स्मिथ के बाद आए जॉर्ज बेले (6) ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके, उन्हें ऋषि धवन ने आउट कर पवेलियन भेजा.
वार्नर ने इसके बाद इस मैच में ग्लेन मैक्लवेल के स्थान पर टीम में शामिल किए गए शॉन मार्श (7) के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 39 रनों का साझेदारी की. शॉन रनआउट हुए.
शॉन के बाद आए उनके भाई मिशेल ने वार्नर का बखूबी साथ दिया. वार्नर ने मिशेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. वार्नर को इशांत शर्मा ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वार्नर ने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और तीन छक्के लगाए.
वार्नर के जाने के बाद टीम मुश्किल में लग रही थी, लेकिन मैथ्यू वेड (36) ने मिशेल के साथ छठे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की उम्मीद को ना सिर्फ बनाए रखा, बल्कि पूरा भी किया. वेड, उमेश यादव का शिकार हुए.
अंतिम ओवरों में मिशेल ने अपना पहला शतक लगा टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. मिशेल नाबाद पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पहली शतकीय पारी में महज 84 गेंदों का सामना किया और नौ चौके और दो छक्के लगाए.
भारत की तरफ से इशांत और अपना पहला मैच खेल रहे बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. यादव और ऋषि ने एक-एक विकेट हासिल किया, जबकि एक बल्लेबाज रनआउट हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)