Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA 2018: पहले से बाहर पेरू ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

FIFA 2018: पहले से बाहर पेरू ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

ऑस्ट्रेलिया जो चाहती थी वो हुआ नहीं

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: FIFA)
i
null
(फोटो: FIFA)

advertisement

फीफा विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के पहुंचने के सपने को पेरू ने तोड़ दिया. पेरू ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को अपने दम पर 2-0 से मात देकर टूर्नामेंट से मायूसी के साथ विदा किया और खुद विजयी विदाई ली. ऑस्ट्रेलिया को अगले दौर में जाने के लिए इस मैच में बड़े अंतर से जीत चाहिए थी और साथ ही इसी ग्रुप में फ्रांस और डेनमार्क के बीच खेले गए दूसरे मैच में डेनमार्क की हार की दुआ करनी थी.

ऑस्ट्रेलिया जो चाहता था, वो हुआ नहीं. वह अपना मैच भी हार गया. उधर डेनमार्क ने फ्रांस के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला. इस ग्रुप से फ्रांस ने सात अंकों के साथ पहले और डेनमार्क ने पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम-16 में प्रवेश किया.

पेरू की यह इस विश्व कप में पहली जीत है और वह तीन पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर रहकर विदा ले रहा है. ऑस्ट्रेलिया एक पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर रहा. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच अहम था. वह आक्रामक शुरुआत चाहता था जिससे पेरू ने उसे महरूम रखा.

(फोटो: FIFA)

पेरू ने 18वें मिनट में गोल दाग आस्टेलिया की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. यह गोल आंद्रे करिलो ने पेरू के कप्तान पाउल गुएरा की मदद से किया। गुएरा ने पेनाल्टी बॉक्स के बाएं कोने से गेंद दाईं ओर खड़े आंद्रे को दी, जिन्होंने पहले शॉट में गेंद को नेट में डाल पेरू को 1-0 से आगे कर दिया.

गुएरो ने 50वें मिनट में एडिसन फ्लोरेस के पास पर गोल कर अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. फ्लोरेस से मिली गेंद को गुएरो ने अपने पास लिया और फिर घूमकर गेंद को नेट में डाल दी.

(फोटो: FIFA)

ऑस्ट्रेलियाई टीम गोल करने को बेताब थी. उसने मौके भी बनाए, लेकिन पेनाल्टी एरिया में आते ही पेरू के डिफेंस को छका पाना उसके लिए नामुमकिन साबित हुआ और उसे हार का मुंह देखना पड़ा.

ये भी पढ़ें- India vs Ireland T20 Match: टीवी पर और ऑनलाइन कब और कहां देखें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT