advertisement
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इतिहास रच दिया. पहले दिन मंगलवार को वॉर्नर ने लंच से पहले शतक जड़ा. लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर शतक जड़ने वाले वॉर्नर पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
डेविड वॉर्नर ने अपना शतक 17 चौकों की मदद से केवल 78 गेंदों में ही बना लिया. साथ ही लंच से पहले शतक जड़ने वाले वह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज भी बन गए.
टेस्ट क्रिकेट में 40 साल बाद किसी खिलाड़ी ने यह कारनामा किया है. 1976 में यह कारनामा पाकिस्तान के माजिद खान ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. माजिद ऐसा करने वाले अकेले गैर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं.
टेस्ट क्रिकेट में लंच से पहले शतक लगाने का रिकॉर्ड सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रंपर के बनाया. विक्टर ट्रंपर ने यह रिकॉर्ड 1902 में ही बनाया था. इसके बाद 1926 में ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स मैकार्टनी और सर डॉन ब्रेडमैन ने 1930 में यह कारनामा किया.
ब्रेडमैन अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक दिन में ट्रिपल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. साथ ही ब्रेडमैन ने लंच से पहले एक शतक, दूसरा शतक टी ब्रेक से पहले और तीसरा शतक दिन का खेल समाप्त होने से पहले बनाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)