Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 स्मिथ ने रहाणे और टीम इंडिया को बीयर पीने बुलाया, ये जवाब मिला...

स्मिथ ने रहाणे और टीम इंडिया को बीयर पीने बुलाया, ये जवाब मिला...

सीरीज में अपने गुस्से और व्यवहार को लेकर माफी मांग चुके हैं स्टीव स्मिथ

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Published:
धर्मशाला टेस्ट खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अजिंक्य रहाणे से खुद जाकर बातचीत की (फोटो: AP)
i
धर्मशाला टेस्ट खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अजिंक्य रहाणे से खुद जाकर बातचीत की (फोटो: AP)
null

advertisement

ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के अपने साथी अजिंक्य रहाणे के पास पहुंचे और उन्होंने रहाणे समेत पूरी टीम इंडिया को साथ में बीयर पीने के लिए ऑफर दिया.

स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद अजिंक्य रहाणे के साथ छोटी सी बातचीत भी की, गौरतलब है कि उन्होंने सीरीज के खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने गुस्से और इमोशन का काबू न कर पाने को लेकर माफी मांगी.

मैंने रहाणे से पूछा था कि सीरीज खत्म होने के बाद क्या वो बीयर पीने के लिए आ सकते हैं. उन्होंने मुझे कहा कि वो बताएंगे. रहाणे के साथ हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं, वो मेरी आईपीएल टीम में हैं तो मैं अगले कई हफ्ते उनके साथ रहूंगा. 
स्टीव स्मिथ, कप्तान, ऑस्ट्रेलिया

ABC Grandstand से बातचीत करते हुए स्मिथ ने ये बातें कही.

एक तरफ जहां स्मिथ ने सीरीज के दौरान अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी तो वहीं विराट कोहली ने साफ कह दिया कि ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के साथ उनकी कोई दोस्ती नहीं है. मैच के बाद विराट कोहली ने मीडिया से कहा...

नहीं, ऑस्ट्रेलियाई के खिलाड़ियों के साथ दोस्ती वाले रिश्ते अब बदल गए हैं. मुझे लगता था कि वो दोस्त हैं लेकिन चीजें बदल गई हैं. 
विराट कोहली, कप्तान , भारत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT