advertisement
बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. शनिवार को पेरिस में हो रहे फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में दोनों की जोड़ी ने जापान के हिरोयूकी एंडो और यूता वातनाबे को जबरदस्त तरीके से मात दी. चिराग और रंकीरेड्डी की जोड़ी ने अपनी जापानी प्रतिद्वंदी को सीधे सेटों में 21-11, 25-23 से हरा दिया.
खेल की शुरुआत से ही दोनों जापानी खिलाडियों पर हावी नजर आये. चिराग और रंकीरेड्डी ने पहला सेट आसानी से 21-11 से जीत लिया. दूसरे गेम में जापानी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को कड़ा मुकाबला दिया लेकिन आखिरी मिनट तक भारतीय जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए इस गेम को जीतने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही चिराग और सात्विक ने मेडल तो पक्का कर ही लिया है.
बता दें कि इस साल अगस्त में सात्विक और चिराग की जोड़ी को थाईलैंड ओपन में जीत हासिल हुई थी.
शुक्रवार को भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. साथ ही दोनों फ्रेंच ओपन से बाहर हो गईं. सिंधु को ताइवान की ताई जू यिंग ने हराया जबकि साइना नेहवाल को साउथ कोरिया की ऐन से यंग ने हराया था.
इससे पहले बुधवार को किदांबी श्रीकांत को भी फ्रेंच ओपन के मेंस सिंगल्स मुकाबले में ताइवान के चोई तिएन चेन से 21-15, 7-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)