advertisement
पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझ रही भारत की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपनी पुरानी लय हासिल कर ली है. सिंधु इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं. साथ ही ये इंडोनेशिया ओपन में भी सिंधु का पहला फाइनल मुकाबला है.
पांचवीं सीड सिंधु ने शनिवार को खेले गए महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से हराकर फाइनल में कदम रखा. सिंधु ने 46 मिनट में यह मैच अपने नाम किया.
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु को फेई के खिलाफ पहले गेम में काफी संघर्ष करना पड़ा. फेई ने 3-1 की बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की. लेकिन सिंधु ने इसके बाद 10-10 की बराबरी हासिल कर ली.
भारतीय खिलाड़ी फिर लय कायम नहीं रख पाई और 15-18 से पीछे हो गई. हालांकि अंतिम समय में उन्होंने पहले तो 18-18 से बराबरी हासिल की और फिर 21-19 से पहला गेम अपने नाम कर लिया.
दूसरे गेम में भी फेई ने 4-1की बढ़त के साथ शुरुआत की. लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 7-5 की बढ़त बना ली. सिंधु इसके बाद अपनी बढ़त को लगातार बढ़ाती चली गई और फिर उन्होंने 16-8 की बेहतरीन लीड ले ली.
फाइनल में सिंधु का सामना चौथी सीड जापान की अकाने यामागुची से होगा, जिनके खिलाफ सिंधु का बेहतरीन रिकॉर्ड है. दोनों के बीच अब तक हुए 14 मुकाबलों में सिंधु ने 10 में जीत हासिल की है जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है. सिधु ने 2019 में अभी तक कोई खिताब नहीं जीता है.
यामागुची ने एक अन्य सेमीफाइनल में टॉप सीड चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को 32 मिनट में 21-9, 21-15 से पराजित किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)