advertisement
भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम वर्ग में दुनिया के नंबर एक रेसलर बन चुके हैं. 24 साल के पूनिया ने इस सीजन में 5 मेडल जीते हैं. इनमें कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स में जीते गए गोल्ड और वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गया सिल्वर मेडल भी शामिल है. UWW लिस्ट में पूनिया के फिलहाल 96 प्वाइंट हैं. शनिवार को वे पहले पायदान पर पहुंचे हैं.
रूस के अखामेद चेखोव, 62 प्वाइंट के साथ तीसरे और न्यू वर्ल्ड चैंपियन तोकुतो ओतुगुरो, 56 प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं. वहीं तुर्की के सेलाहत्तिन किलिक्सालेयान 50 प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
गौर करने वाली बात है कि बजरंग एकमात्र भारतीय रेसलर हैं, जो टॉप 10 में शामिल हैं. जबकि 5 महिला रेसलर्स अलग-अलग कैटेगरी में टॉप 10 में शामिल हैं.
सरता मोर 59 किलोग्राम वर्ग में 29 प्वाइंट के साथ सातवें, नवजोत कौर 32 प्वाइंट के साथ 68 किलोग्राम वर्ग में नौवें और किरण 37 प्वाइंट के साथ 76 किलोग्राम वर्ग में नौवें पायदान पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)