Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019100वें टेस्ट में बांग्लादेश का कमाल, श्रीलंका को उनके घर में हराया

100वें टेस्ट में बांग्लादेश का कमाल, श्रीलंका को उनके घर में हराया

विदेशी धरती पर एक मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट जीत बांग्लादेश का सपना था जिसे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पूरा किया

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: Twitter)
i
(फोटो: Twitter)
null

advertisement

एक तरफ जहां रांची टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया को धो रहे थे, तभी रांची से लगभग 2,900 किमी. दूर कोलंबो में बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश ने अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार श्रीलंका को किसी टेस्ट मैच में हरा दिया है. बांग्ला टाइगर्स ने ये जीत श्रीलंका के घर, उनकी राजधानी कोलंबो में हासिल की है और इसी के साथ उन्होंने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.

बांग्लादेश का था 100वां टेस्ट मैच


( फोटो:Twitter )

सबसे बड़ी बात ये कि बांग्लादेश ने ये जीत अपने 100वें टेस्ट में हासिल की है. बांग्लादेश के सामने कोलंबो टेस्ट के आखिरी दिन 191 रनों की चुनौती थी जिसे उन्होंने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दूसरी पारी में बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.

पहली पारी में मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर 338 रन बनाए जिसके जवाब में मेहमान टीम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 467 रन बना दिए. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल-हसन (116) ने शतकीय पारी खेली. पहली पारी में बेशकीमती 129 रनों की लीड बनाने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने कमाल किया और श्रीलंका को दूसरी पारी में 319 रनों पर समेटा. श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में दिमुथ करुणारत्ने (126) ने शतक जमाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विदेशी धरती पर एक मजबूत टीम के खिलाफ जीत बांग्लादेश का सपना था जिसे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पूरा किया. इसमें कोई दो राय नहीं कि बांग्लादेश विश्व क्रिकेट की खतरनाक टीमों में से एक है और जिस तरह का प्रदर्शन वो लगातार कर रहे हैं ये देश क्रिकेट पावर बनने की ताकत रखता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT