advertisement
क्रिकेट ( Cricket) और भेदभाव का पुराना नाता रहा है. रंग के आधार भेदभाव से काफी हद तक क्रिकेट को निजात मिल चुकी है लेकिन जेंडर (Gender) के आधार भेदभाव को क्रिकेट से पूरी तरह अलग नहीं किया जा सका.
इसी जेंडर आधारित भेदभाव को कम करने के लिए क्रिकेट के नियम निर्धारित करने वाली संस्था मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने एक खास पहल की है. MCC ने तय किया है कि अब क्रिकेट में आधिकारिक तौर पर Batsman / Batsmen की जगह Batter/Batters शब्द का प्रयोग किया जाएगा क्योंकि ये शब्द जेंडर न्यूट्रल हैं.
द टाइम्स के अनुसार बैट्समैन शब्द क्रिकेट में 1744 से ही प्रयोग किया जा रहा है जिसे अब MCC ने खत्म करके बैटर शब्द को बढ़ावा दिया है.
बैट्समैन शब्द के पीछे मैन ( पुरुष ) आता है लेकिन यही शब्द महिला क्रिकेट में भी प्रयोग किया जाता था. अब महिला क्रिकेट को पुरुषवादी शब्दों से आजादी दिलाने के लिए जेंडर न्यूट्रल शब्दों के प्रयोग पर जोर दिया जा रहा है. अपनी वेबसाइट पर एक बयान में एमसीसी ने कहा:
लेकिन एमसीसी के सचिव जेमी कॉक्स ने कहा कि "पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट में हुए विकास के चलते ये बदलाव लाया जा रहा है. अब इस बदलाव को औपचारिक रूप से मान्यता दिए जाने का ये सही समय है."
इसी साल जुलाई में इंग्लैंड में 100 गेंद वाले क्रिकेट टूर्नामेंट "The Hundred" के आयोजन के दौरान जेंडर न्यूट्रल शब्दों का प्रयोग किया गया था.
इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ब्रॉडकास्टर्स ने बैट्समैन को बैटर, फील्डिंग पोजीशन 'थर्डमैन' को थर्ड, और नाइटवॉचमैन' शब्द को 'नाइटवॉच' के रूप में इस्तेमाल किया था.
साथ ही बीबीसी और स्काई जैसी समाचार एजेंसियों ने भी इन्हीं शब्दों को अपनी रिपोर्टिंग में जगह दी थी.
यहां पर ये सवाल जरूर खड़ा होता है कि अगर आईसीसी और एमसीसी का उद्देश्य महिला और पुरुष क्रिकेट में समानता स्थापित करना है तो सिर्फ एक ही शब्द (बैट्समैन) को क्यों बदला गया.
कई ऐसे शब्द हैं जो जेंडर न्यूट्रल नहीं है लेकिन पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में खूब प्रचलित है. Thirdman, Night WatchMan और 12th Man जैसे शब्द क्रिकेट में आम हैं जो दिखाते हैं कि खेल पर पुरुषवादी सोच हावी है. ऐसे में एमसीसी को इन शब्दों के बारे में भी सोचना होगा.
क्रिकेट में समानता की बात हो रही है तो यहां सिर्फ शब्दों पर बात खत्म नहीं की जा सकती. शब्दों के अलावा ऐसे कई क्षेत्र हैं जिनमें महिला क्रिकेटरों की हालत पुरुषों की तुलना में दयनीय है.
समस्या महिला क्रिकेट में ब्रॉडकास्टिंग को लेकर भी है. महिला क्रिकेट की ब्रॉडकास्टिंग पुरुषों की तुलना में बहुत कम होती है. इसका कारण यह दिया जाता है कि महिला क्रिकेट को स्पॉन्सर कम मिलते हैं. स्पोंसर्स न मिलने के पीछे फिर कारण है कि इनके दर्शक कम हैं, बात फिर घूम के वहीं आ जाती है, दर्शक कम इसलिए हैं क्योंकि ब्रॉडकास्टिंग कम है.
महिला क्रिकेट के स्तर को सही मायनों में ऊपर उठाना तो सिस्टम में व्याप्त तमाम खामियों पर ICC और MCC को ध्यान देने की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Sep 2021,02:36 PM IST