Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BCCI ने दोगुनी की कोहली और धोनी की सैलेरी, पुजारा को मिला प्रमोशन

BCCI ने दोगुनी की कोहली और धोनी की सैलेरी, पुजारा को मिला प्रमोशन

बीसीसीआई ने जारी की सालाना कांट्रेक्ट लिस्ट, जडेजा का हुआ प्रमोशन, कुछ नए खिलाड़ियों को भी मिली जगह

अंशुल तिवारी
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटोः BCCI)
i
(फोटोः BCCI)
null

advertisement

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली की सैलरी में जबरदस्त इजाफा किया है. इन दोनों सितारों को सालाना मिलने वाली राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है.

दरअसल, बीसीसीआई ने ग्रेड सिस्टम के हिसाब से खिलाड़ियों को मिलने वाली पेमेंट में बढोतरी की है. लिहाजा, नए नियम के तहत अब ग्रेड ए के खिलाडि़यों को दो करोड़, ग्रेड बी को एक करोड़ और ग्रेड सी को 50 लाख रुपये सालाना मिलेंगे. इससे पहले ग्रेड ए को एक करोड़, बी को 50 लाख और सी को 25 लाख रुपये सालाना मिलती थी. ग्रेड ए के खिलाड़ियों में से महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं लेकिन बावजूद इसके उन्‍हें टॉप कैटे‍गरी में रखा गया है.

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की मैच फीस भी बढ़ा दी है. लिहाजा अब उन्हें एक अक्‍टूबर 2016 से प्रत्‍येक टेस्‍ट के 15 लाख, वनडे के 6 लाख और टी20 के तीन लाख रुपये मिलेंगे.

रवींद्र जडेजा, चेतेश्‍वर पुजारा और मुरली विजय को टेस्‍ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन का फायदा बीसीसीआई के सालाना कॉन्‍ट्रेक्‍ट में हुआ है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन तीनों क्रिकेटर्स को ग्रेड ए में विराट कोहली, एमएस धोनी, आर अश्विन और अजिंक्‍य रहाणे के साथ जगह दी है. इस तरह से ग्रेड ए में अब सात खिलाड़ी होगए हैं. जडेजा इससे पहले सी ग्रेड में थे लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर उन्‍होंने लंबी छलांग लगार्इ है.

इसके अलावा सुरेश रैना और हरभजन सिंह को कॉन्‍ट्रेक्‍ट लिस्‍ट से बाहर कर दिया गया है. रैना ग्रेड बी और हरभजन ग्रेड सी में थे. शिखर धवन को खराब फॉर्म से नुकसान हुआ है और उन्‍हें ग्रेड सी में डाल दिया गया है.

ग्रेड ए के खिलाड़ी: विराट कोहली, एमएस धोनी, आर अश्विन, अजिंक्‍य रहाणे, रवींद्र जडेजा, चेतेश्‍वर पुजारा और मुरली विजय.

ग्रेड बी के खिलाड़ी: रोहित शर्मा, केएल राहुल, भवुनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह.

ग्रेड सी: शिखर धवन, अंबाती रायडू, अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, आशीष नेहरा, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT