Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब धोनी को डिस्काउंट नहीं दिया तो सचिन को क्यों दें : BCCI

जब धोनी को डिस्काउंट नहीं दिया तो सचिन को क्यों दें : BCCI

‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ फिल्म को बीसीसीआई ने ‘फ्री’ मदद के लिए मना कर दिया है.

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
( फोटो: Facebook/Twitter )
i
( फोटो: Facebook/Twitter )
null

advertisement

सचिन की बायोपिक - सचिन अ बिलियन ड्रीम्स जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर तमाम खेल जगत और फिल्म जगत में खूब buzz बना हुआ है. शाहरुख खान, रणवीर सिंह , वीरेंद्र सहवाग और अमिताभ बच्चन जैसे तमाम बड़े सितारों ने सचिन की फिल्म को लेकर ट्वीट करते हुए अपना उत्साह दिखाया है. लेकिन, बीसीसीआई इस फिल्म के कुछ खास उत्साहित नहीं हैं.

दरअसल ‘200 नॉट आउट’ नाम की प्रोडक्शन कंपनी जो सचिन फिल्म बना रही है, उसे बीसीसीआई ने मुफ्त में सचिन तेंदुलकर की फुटेज देने से मना कर दिया है. प्रोडक्शन कंपनी सचिन की कुछ पारियों, उनके से जुड़ी कुछ अहम वीडियो फुटेज को बीसीसीआई से डिस्काउंट में खरीदना चाहती है, लेकिन बीसीसीआई ने डिस्काउंट देने से मना कर दिया है.

सचिन की फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बीसीसीआई के पास अपने बैनर के तले खेले गए सभी मैचों के कॉपीराइट का अधिकार है, जिसके तहत उन सभी मैचों की फुटेज को अगर कमर्शियल प्रयोग में लाना है तो खरीदना होगा. टीम इंडिया के सबसे महान कप्तान एम एस धोनी की फिल्म के लिए भी जब फिल्म के प्रड्यूसर अरुण पांडेय ने भी कुछ अहम फुटेज के लिए बीसीसीआई को 1 करोड़ रुपए चुकाए थे. यहां तक की पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपनी कुछ वीडियो फुटेज के लिए बीसीसीआई को पैसे दिए थे.

(फोटो: रॉयटर्स)

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई का अपना खुद का रेट कार्ड है. मैचों और खिलाड़ियों के महत्व के आधार पर बीसीसीआई प्रति सेकेंड वीडियो के हिसाब से चार्ज करता है.

अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के बड़े अधिकारी ने कहा कि बोर्ड की अपनी एक पॉलिसी है. जब बोर्ड ने धोनी की फिल्म के लिए कोई डिस्काइंट नहीं दिया तो सचिन की बायोपिक के लिए क्योंं दें? आखिरकार ये एक कमर्शियल मूवी ही तो है जो सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.

सचिन की मूवी का पोस्टर (फोटो: Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'200 नॉट आउट' के फाउंडर और सचिन की फिल्म के प्रड्यूसर रवि भगचंदका ने कहा कि हम लोग बीसीसीआई के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इस नॉन फिक्शन बायो ग्राफिकल फिल्म के लिए फुटेज के रेट कम करने के लिए गुजारिश की है. हालांकि आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के 3 मिनट और 50 सेकेंड लंबे रिटायरमेंट स्पीच को फ्री में देने के लिए बोर्ड राजी हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Apr 2017,05:32 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT