Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI की वेबसाइट अॉफलाइन

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI की वेबसाइट अॉफलाइन

बीसीसीआई ने इस वेबसाइट को 2 फरवरी 2006 को रजिस्टर कराया था. रेन्यू कराने की आखिरी तारीख 3 फरवरी 2018 थी.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
18 घंटे तक सस्पेंड रही BCCI की वेबसाइट.
i
18 घंटे तक सस्पेंड रही BCCI की वेबसाइट.
(फोटो: twitter)

advertisement

एक तरफ टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर है और दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की ऑफिसियल वेबसाइट www.bcci.tv आॅफलाइन हो गई. खबर के मुताबिक दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के डोमेन को रेन्यू नहीं करा सका. जिस कारण उसकी ऑफिसियल वेबसाइट रविवार सुबह आॅफलाइन हो गई. करीब 18 घंटे तक सस्पेंड रही. बता दें कि बीसीसीआई ने इस वेबसाइट को 2 फरवरी 2006 को रजिस्टर कराया था. और इसका लाइसेंस 2 फरवरी 2019 तक वैलिड था. लेकिन अपडेशन डेट 3 फरवरी 2018 थी.

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के नाम वेबसाइट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की वेबसाइट का डोमेन नेम आईपीएल के फॉर्मर चेयरमैन और बीसीसीआई के वाईस प्रेसिडेंट ललित मोदी के नाम पर बुक किया गया था.

साल 2010 में बीसीसीआई ने ललित मोदी को सभी पदों से हटाते हुए जीवन भर के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन पूर्व एडमिनिस्ट्रेटर ने बौद्धिक संपदा को बीसीसीआई को स्थानांतरित नहीं किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने 2013 में उनके खिलाफ मामला दायर किया था.

फिलहाल मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में लंबित है, कोर्ट ने 2014 में मोदी के वकीलों से कहा था कि जब तक कोई फैसले नहीं आ जाता है, तब तक सभी काम काज में सहयोग करने का वादा किया जाए.

इंडियन बिजनेसमैन और क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर ललित मोदी (फोटो: Facebook)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेबसाइट की नीलामी शुरू

वहीं दूसरी ओर डोमेन रेन्यू नहीं होने पर वेबसाइट रजिस्ट्रेशन कराने वाली रजिस्टर डॉट कॉम और नेमजेट डॉट कॉम ने इस डोमेन की नीलामी शुरू कर दी है और इस पर सात बोली मिली, जिससे में से सबसे बड़ी बोली 270 डॉलर की लगी.

www.bcci.tv का महत्व

ऐसे तो ये भारतीय क्रिकेट बोर्ड का आधिकारिक वेबसाइट है, लेकिन इसके अलावा बीसीसीआई की वेबसाइट इंडियन क्रिकेट टीम (पुरुष और महिला) साथ ही घरेलू क्रिकेट से जुड़ा डेटा मुहैया कराने के अहम सोर्स है. वहीं मैच से जुड़े फोटो और वीडियो के लिए भी यूजर बीसीसीआई के वेबसाइट पर निर्भर हैं.

दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है BCCI

बता दें कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड है. बोर्ड को आईसीसी से हर साल 405 मिलियन डॉलर्स मिलते हैं. इसके अलावा सितंबर 2017 में स्टार स्पोर्ट्स से IPL मीडिया राइट्स डील में बोर्ड को 2.55 बिलियन डॉलर्स भी मिले थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Feb 2018,10:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT