Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जमैका टेस्ट ड्रॉ होने पर सौरव गांगुली ने सुनाई खरी-खरी

जमैका टेस्ट ड्रॉ होने पर सौरव गांगुली ने सुनाई खरी-खरी

सौरव गांगुली के मुताबिक, गेंदबाजों के उपयोग में विराट कोहली ने की गलतियां

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

जमैका में जीती बाजी हारने के चलते विराट कोहली पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के निशाने पर आ गए हैं.

सौरव के मुताबिक, अमित मिश्रा को अश्विन से पहले गेंदबाजी देने का फैसला गलत था और पहले अश्विन का उपयोग किया जाना चाहिए था. सौरव ने ये भी कहा कि विराट कोहली ने तेज गेंदबाज उमेश यादव का बेहतर इस्‍तेमाल नहीं किया.

(फोटो: PTI)

जमैका में वेस्टइंडीज पहली पारी में 304 रन से पिछड़ गया था. जब वेस्टइंडीज दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरा, तब उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था.

रोस्टन चेज ने मैच में 50 साल पुराने गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की
एक पारी में 5 विकेट और शतक का रिकॉर्ड था

एक समय 48 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद वेस्‍टइंडीज के पुछल्ले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत से जीत छीन ली. आखिरी दिन भारत को केवल 6 विकेट गिराने थे. हार बचाने में रोस्टन चेज का बड़ा योगदान रहा. आखिर तक नाबाद रहते हुए चेज ने शानदार शतकीय पारी खेल मैच ड्रॉ करा लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT