advertisement
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बारे में तो आपने सुना ही होगा. जब भी भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया जाती है तो इसके बारे में आप सुनते ही होंगे लेकिन क्या आप बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का इतिहास जानते हैं. क्यों क्रिसमस के अगले दिन यानी बॉक्सिंग डे पर ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच शुरू होता है?
यह परंपरा शुरू हुई थी वर्ष 1950 से, और तब से लगभग हर साल ऑस्ट्रेलिया 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक टेस्ट मैच जरूर खेलता है. बॉक्सिंग डे के दिन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड समेत पूरे यूरोप में नेशनल हॉलीडे होता है. ऑस्ट्रेलिया में सबसे प्रसिद्ध खेल क्रिकेट ही है तो ऐसे में इस खेल के फैंस के लिए छुट्टी के दिन दुनिया के सबसे बड़े ग्राउंड एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) में मैच देखने से बेहतर क्या ही होगा.
सबसे पहले इस दिन 26 दिसंबर को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड का मैच खेला जाता था. घरेलू क्रिकेट के दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी विक्टोरिया और न्यू साउथवेल्स के बीच ये मैच होता था और हजारों की संख्या में लोग इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए ग्राउंड पहुंचते थे. साल 1950 में पहली बार दो अंतरराष्ट्रीय टीमों- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बॉक्सिंग डे के दिन टेस्ट मैच खेला गया. हालांकि ये मैच 22 दिसंबर को ही शुरू हो गया था, 24 और 25 दिसंबर को आराम का दिन था और बॉक्सिंग डे पर मैच का तीसरा दिन था. उसके बाद से साल 1952 में साउथ अफ्रीका की टीम ने भी बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में टेस्ट मैच खेला लेकिन उसके बाद 1953 से 1967 तक बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में टेस्ट मैच नहीं खेला गया. 1968 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से ही मेलबर्न में टेस्ट मैच खेला गया.
1974-75 में इंग्लैंड की टीम एशेज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया आई. उस सीरीज में छह टेस्ट मैच थे तो तीसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में ही शुरू हुआ. उसके बाद 1975 में वेस्टइंडीज की टीम जब खेलने आई तो भी उन्हें बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में खिलाया गया. साल 1980 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट का अधिकार हासिल कर लिया और तब से हर साल बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. हालांकि साल 1989 में यह परंपरा टूटी, जब इस दिन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वन-डे मैच खेला गया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 7 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं, हैरानी की बात ये कि एक भी नहीं जीता है. इन सात मुकाबलों में से 2 ड्रॉ रहे और पांच में टीम इंडिया को हार मिली. आखिरी बार 2014 में मैच ड्रॉ हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)