Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WT-20: बटलर की शानदार पारी ने दिलाई इंग्लेंड को सेमीफाइनल में जगह

WT-20: बटलर की शानदार पारी ने दिलाई इंग्लेंड को सेमीफाइनल में जगह

इंग्लेंड ने शनिवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में श्रीलंका को 10 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
जोस बटलर. (फोटो: एपी)
i
जोस बटलर. (फोटो: एपी)
null

advertisement

इंग्लैंड ने शनिवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 10 रनों से हराकर ग्रुप-1 से आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

मैन ऑफ द मैच चुने गए बटलर की शानदार पारी की मदद से इंग्लैंड ने श्रीलंकां के सामने 172 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा लेकिन एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 73) के उम्दा अर्धशतक के बावजूद श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 161 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ इंग्लैंड विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरा देश बन गया है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने ग्रुप-2 से अंतिम चार में जगह बनाई है.

श्रीलंका ने एक समय महज 15 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद 54 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्के लगाने वाले मैथ्यूज तथा चमारा कापूगेदारा (30) ने 80 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को संभाला.

कापूगेदारा 95 के कुल योग पर आउट हुए. इसके बाद मैथ्यूज ने थिसिरा परेरा (20) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 137 तक ले गए. परेरा के 137 रनों पर आउट होने के बाद मैथ्यूज ने दासुन सनाका (15) के साथ स्कोर को 155 रनों तक पहुंचाया. लेकिन सनाका इस से आगे मैथ्यूज का साथ न दे सके.

सनाका के बाद आए रंगना हेराथ 157 रनों के टोटल में सिर्फ 1 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गए. अंतिम ओवर में श्रीलंका को 15 रनों की जरूरत थी लेकिन कप्तान मैथ्यूज तमाम प्रयासों के बाद भी पांच रन ही बना सके. बेन स्टोक्स द्वारा फेंका गया यह ओवर इंग्लैंड के लिए वरदान साबित हुआ. इस तरह इंग्लैंड मैथ्यूज की शानदार पारी के बाद भी अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रहा.

एंजेलो मैथ्यूज ने श्री लंका के लिए एक बेहतरीन पारी खेली. (फोटो: एपी)

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में चार विकेट पर 171 रन बनाए. उसकी ओर से बटलर के अलावा जेसन रॉय ने 42, जोए रूट ने 25, और कप्तान इयोन मोर्गन ने 22 रन बनाए.

पहला विकेट चार रन के कुल योग पर गिर जाने के बाद रॉय और बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े. रूट का विकेट 65 के कुल योग पर गिरा. रूट ने 24 गेंदों पर चार चौके लगाए। रॉय ने इसके बाद बटलर के साथ भी 23 रन जोड़े.

रॉय 88 के कुल योग पर आउट हुए. रॉय ने 39 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए.

इसके बाद बटलर और कप्तान ने तेजी से खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 39 गेदों पर 74 रनों की साझेदारी की. मोर्गन ने 16 गेदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया. उनका विकेट 162 के कुल योग पर गिरा.

बेटलर ने 37 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए. उनका एक छक्का 97 मीटर का था. बटलर, बेन स्टोक्स और मोर्गन ने अंतिम पांच ओवरो में कुल 72 रन जुटाए.

इंग्लेंड ने श्रीलंका के स्पिनरों को शानदार जवाब दिया. खास तौर पर ओपनर जेसन रॉय की यहां तारीफ की जानी चाहिए कि पिछले सप्ताह वानखेड़े की नाकामयाबी से उबरते हुए इस बार उन्होंने अच्छा खेल दिखाया.

इंग्लैंड ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में जीत हासिल कर उसने अपने खाते में छह अंक जोड़े हैं. जबकि श्रीलंका ने अब तक खेले तीन मैचों में से दो गंवा कर कुल दो अंक हासिल किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT