Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्मिथ भले ही मैच के स्टार हों, पर दिलों में अब भी बसते हैं धोनी!

स्मिथ भले ही मैच के स्टार हों, पर दिलों में अब भी बसते हैं धोनी!

स्मिथ को ये लगातार ध्यान रखना होगा कि पुणे के फैन्स के मन में असली बॉस धोनी ही हैं.

रोहित मौर्य
स्पोर्ट्स
Updated:
गुरुवार को हुए मैच के दौरान स्टीव स्मिथ और एम एस धोनी (फोटो: BCCI)
i
गुरुवार को हुए मैच के दौरान स्टीव स्मिथ और एम एस धोनी (फोटो: BCCI)
null

advertisement

मुंबई इंडियन के साथ हुए मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने 54 गेंद पर 84 रन बनाए. आखिरी दो गेंदों में छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया. इसके बाद तो कैप्टन स्मिथ स्टार बन गए. लेकिन मैच का बॉस तो कोई और ही रहा.

मैच खत्म होने के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के ही खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा-

स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को काफी अच्छा लीड किया है. पर मेरे लिए तो धोनी अभी भी सबसे बेस्ट लीडर हैं. स्मिथ की कप्तानी में ये पहला गेम था, लेकिन वो फिर भी धोनी से सीख रहे थे.

उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को धोनी और स्मिथ की कप्तानी के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए और धोनी अभी भी वर्ल्ड-क्लास प्लेयर हैं.

लेकिन बवाल तो तब शुरू हुआ जब मैच के बाद राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक हर्ष गोयंका ने ट्वीट कर कहा,

स्मिथ ने ये साबित कर दिया कि जंगल का राजा कौन है और धोनी को पूरी तरह से पछाड़ दिया. उनको कप्तान बनाना अच्छा कदम रहा.

जिसके बाद तो धोनी ट्रेंड करने लगे और उनके चाहने वालों ने ट्विटर पर हर्ष गोयंका की खूब आलोचना की.

आखिरकार, धोनी के फैन्स ने गोयंका को ये मानने पर मजबूर कर दिया कि धोनी पूरे देश के स्टार हैं.

धोनी ने भले ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन IPL में उनको कप्तान नहीं बनाए जाने की खूब आलोचना हुई. लेकिन पुणे के पहले मैच के बाद तो ये लगता है कि स्मिथ और धोनी की जुगलबंदी आगे कई सफलता हासिल करने वाली है.

हां, ये बात जरूर है कि स्मिथ को ये लगातार ध्यान रखना होगा कि पुणे के फैन्स के मन में असली बॉस धोनी ही हैं.

कल हुए मैच में नजारा ये था कि मैच में कई बार भारत के पूर्व कप्तान धोनी मैदान पर फिल्डिंग सेट करते नजर आए और स्मिथ सिर्फ अपने बॉलरों से ही बात कर रहे थे. कई बार स्मिथ, धोनी से टिप्स लेते भी दिखे. लेकिन इसका ये मतलब नहीं की कोई किसी को कम करके देख रहा है. दोनों ही खिलाड़ी साथ खेलते नजर आए और दोनों की बीच अच्छा तालमेल भी नजर आया.

धोनी ने देश को दो-दो वर्ल्ड कप दिलाए हैं. 2007 में ICC टी-20 और 2011 में ICC वर्ल्ड कप. धोनी ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को उन्होंने 2010 और 2011 में दोनों बार ट्रॉफी भी दिलाई है. दूसरी तरफ स्मिथ फिलहाल दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में एक हैं.

यह भी देखें:

IPL टी-20 तमाशा : आइए और एक क्लिक पर देखिए पूरा एक्शन

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Apr 2017,02:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT