advertisement
जिस उम्र में दुनिया के क्रिकेटर सन्यास लेने का सोचते हैं उस उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन रिकॉर्ड बनाने में लगे हैं. 31 साल 189 दिन के शिखर धवन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में रविवार को दुनिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए इतिहास रच दिया.
शिखर धवन ने दक्षिणअफ्रीका के खिलाफ जैसे ही 32 रन पूरे किए, वैसे ही यह उपलब्धि उनके नाम दर्ज हो गई. उन्होंने साउथ अफ्रीका के बॉलर इमरान ताहिर की गेंद पर चौका लगाकर अपना 1000 रन पूरा किया.
चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में शिखर धवन और विराट कोहली की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 128 रन जोड़े. शिखर और विराट की इस शतकीय साझेदारी ने भारत के लिए एक नया रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
हालांकि दूसरे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन गांगुली और द्रविड़ की पार्टनरशिप ने जोड़े हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही रविवार को आईसीसी वन-डे टूर्नामेंट्स में एक हजार रन पूरे किए, लेकिन उन्होंने यह उपलब्धि 27वीं पारी में हासिल की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)