Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोहली नहीं पुजारा की बैटिंग चर्चा में, भारतीय क्रिकेट के अच्छे दिन

कोहली नहीं पुजारा की बैटिंग चर्चा में, भारतीय क्रिकेट के अच्छे दिन

ये लंबे समय बाद हुआ है जब किसी सीरीज में बल्लेबाजी को लेकर विराट कोहली से ज्यादा चर्चा चेतेश्वर पुजारा के नाम पर है.

शिवेंद्र कुमार सिंह
स्पोर्ट्स
Updated:
सिडनी टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने खेली 193 रनों की पारी
i
सिडनी टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने खेली 193 रनों की पारी
(फोटो: AP)

advertisement

सवाल सिर्फ इस बात का नहीं है कि चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट मैच में शानदार 193 रन बनाए. सवाल इस बात का भी नहीं है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में पांच सौ से ज्यादा रन बना लिए हैं या ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वो टॉप-3 में आ गए. सवाल इस बात का है कि इस सीरीज में बल्लेबाजी के लिहाज से उन्होंने ‘इम्पैक्ट’ डाला है. टीम इंडिया जिस मजबूत स्थिति में खड़ी है उसमें चेतेश्वर पुजारा का बहुत बड़ा योगदान है.

ये लंबे समय बाद हुआ है जब किसी सीरीज में बल्लेबाजी को लेकर विराट कोहली से ज्यादा चर्चा चेतेश्वर पुजारा के नाम पर है. एडिलेट टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाया, टीम इंडिया को जीत मिली. मेलबर्न में उन्होंने शतक लगाया, भारत फिर जीता. अब सिडनी में वो भले ही अपने दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उनके बल्ले से निकले रनों ने इस बात को सुनिश्चित कर दिया कि अब भारतीय टीम इस टेस्ट मैच में हारेगी नहीं. चेतेश्वर पुजारा की ‘सॉलिड’ बल्लेबाजी की बात करें तो इससे पहले इस सीरीज में उनके प्रदर्शन के आंकड़े देख लेते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन

* एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 71 रन बनाए

* मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 106 रन बनाए

* सिडनी टेस्ट में 193 रन बनाए, दोहरे शतक से चूके

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी चेतेश्वर पुजारा तीसरे पायदान पर आ गए. उनके आगे विराट कोहली और राहुल द्रविड़ हैं. टॉप-5 बल्लेबाजों के आंकड़े देखते हैं.

इस सीरीज में लगाए गए तीन शतकों के साथ ही चेतेश्वर पुजारा के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतकों की संख्या 18 हो गई. वो साढ़े पांच हजार रनों के करीब भी पहुंच गए हैं.

पिछले कुछ सालों में ऐसा कम ही हुआ जब टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली के योगदान से ज्यादा योगदान दूसरे बल्लेबाजों का रहा हो. लेकिन, इस बार ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ये बदलाव देखने को मिला. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली तीसरी पायदान पर हैं. चेतेश्वर पुजारा के 521 रनों के बाद दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं. ऋषभ पंत ने सीरीज में 350 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली के खाते में 1 शतक के साथ 282 रन हैं.

इस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी में वो परिपक्वता दिखी जिसके लिए वो जाने जाते हैं. अलग-अलग मिजाज की पिचों पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को बेहतर तरीके से ढाला. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर नेथन लॉयन को बेहतर तरीके से खेला. कुछ समय पहले तक पुजारा के स्ट्राइक रेट को लेकर विराट कोहली को शिकायत रहती थी, विराट कोहली को लगता था कि पुजारा क्रीज पर समय तो खूब बिताते हैं लेकिन उस तरह से रन नहीं बनाते, जिसके चलते उनके आउट होने की सूरत में टीम दबाव में आ जाती है.

चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर का 18वां शतक लगाया(फोटो: BCCI)

इस सीरीज में पुजारा ने इस शिकायत को दिमाग में रखकर बल्लेबाजी की. उनका स्ट्राइक रेट 40 से ज्यादा का है. यहां ये बताना जरूरी है कि मेलबर्न टेस्ट में जिस तरह की पिच थी उसमें तेजी से रन बनाने की कोशिश करना भी बेवकूफी थी. यही वजह थी कि सभी बल्लेबाजों ने अपेक्षाकृत धीमी बल्लेबाजी की थी. इस बात को ऐसे भी समझा जा सकता है कि इस सीरीज में विराट कोहली जैसे आक्रामक बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 41.22 का है. जो चेतेश्वर पुजारा से भी कम है. इससे पहले साल 2018 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में जो एक-एक टेस्ट मैच जीता था उसमें भी चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान था. सीरीज के खत्म होने के बाद पुजारा की आईसीसी रैंकिग्स में भी और सुधार होना चाहिए. फिलहाल वो विश्व के चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jan 2019,03:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT