Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्रिस गेल ने रचा इतिहास: T20 में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड

क्रिस गेल ने रचा इतिहास: T20 में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड

कोहली और गेल की जोड़ी मे बनाया एक नया रिकॉर्ड

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

वेस्टइंडीज के आतिशी बल्लेबाज क्रिस गेल ने मंगलवार को टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. टी-20 में यह आंकड़ा छूने वाले गेल पहले बल्लेबाज बन गए हैं. गेल ने यह कारनामा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए मैच में किया.

गेल ने इस मैच में गुजरात के गेंदबाज बासिल थंपी द्वारा फेंके गए चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर यह रिकार्ड अपने नाम किया.

इस मैच में 38 गेंदों में सात छक्के और पांच चौके लगाने वाले गेल ने 77 रनों की पारी खेली और थंपी की गेंद पर ही आउट हुए. आउट होने से पहले उन्होंने विराट कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी भी की.

आईपीएल में गेल का यह 97वां मैच था, जिसमें उन्होंने कुल 3615 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं.

T20 में गेल का कमाल

गेल के अब टी-20 करियर में 290 मैचों में 10,074 रन हो गए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन रहा है. उन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 18 शतक जड़े हैं और 61 अर्धशतक लगाए हैं. टी-20 में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कल हैं. उनके 271 मैचों में 7,524 रन हैं.

कोहली और गेल की जोड़ी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

इसके अलावा गेल ने कोहली के साथ ही आईपीएल में एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया. यह जोड़ी टी-20 के इतिहास में 10 शतकीय साझेदारियां करने वाली पहली जोड़ी बन गई है. दूसरे स्थान पर कोहली और अब्राहम डिविलियर्स की जोड़ी है, जिसके नाम सात शतकीय साझेदारियां दर्ज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT