Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गेल की T20 टीम में वापसी से परेशान कोहली इस बात पर हो सकते हैं खुश

गेल की T20 टीम में वापसी से परेशान कोहली इस बात पर हो सकते हैं खुश

क्रिस गेल पहली बार अपने होम ग्राउंड सबीना पार्क, जमैका में वेस्टइंडीज के लिए टी20 खेलेंगे

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
क्रिस गेल टीम इंडिया के खिलाफ इकलौता टी-20 खेलेंगे
i
क्रिस गेल टीम इंडिया के खिलाफ इकलौता टी-20 खेलेंगे
(फोटो: YouTube/Twitter)

advertisement

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ इकलौते टी-20 के लिए विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को टीम में जगह दी है. इकलौता टी20 मुकाबला गेल के होम ग्राउंट सबीना पार्क, जमैका में खेला जाएगा. गेल को ओपनर लेंडल सिमंस की जगह पर टीम में चुना गया है. अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में सिमंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. गौरतलब है कि सिमंस हमेशा ही टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, ऐसे में भारत के खिलाफ उन्हें टीम से बाहर रखना थोड़ा अटपटा नजर आता है.

वहीं वेस्टइंडीज के वनडे और टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर को इस इकलौते मैच के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट टीम की कमान संभालेंगे.

आखिरी बार गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 2016 टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी की थी. गेल ने कैरेबियाई टीम के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. गेल ने 35.32 की औसत और 145.49 के स्ट्राइक रेट के साथ 1519 रन बनाए हैं.

हम टी20 टीम में क्रिस गेल का स्वागत करते हैं. इस फॉर्मेट में वो शानदार बल्लेबाज हैं और उनके टीम में आने से हमारे टॉप ऑर्डर में जान आएगी. उन्हें अपने घरेलू मैदान पर भारत की मजबूत टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा
कॉर्टनी ब्राउन, चयनकर्ता, वेस्टइंडीज क्रिकेट

आपको बता दें कि आज से पहले कभी क्रिस गेल अपने घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के लिए टी20 नहीं खेला है. फिलहाल भारत और वेस्टइंडीज की टीमें वनडे सीरीज में व्यस्त हैं जहां भारत ने 2-1 की बढ़त बना रखी है. 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jul 2017,10:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT