advertisement
आईपीएल के चेयरमैन पद को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है. राजीव शुक्ला आईपीएल के चैयरमेन बने रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त हुई बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने इसकी घोषणा की है.
बता दें कि आईपीएल संचालन परिषद की मीटिंग में गुरुवार को यह फैसला लिया गया. सीओए की निगरानी में पहली बार आईपीएल की मीटिंग हुई है. मीटिंग की अध्यक्षता राजीव शुक्ला ने की.
पिछले कुछ दिनों से चेयरमैन के पद को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन विनोद राय की इस घोषणा के बाद सारी अटकलों पर विराम लग गया है.
शुक्ला से यह पूछने पर कि क्या उन्हें बैठक से कुछ अधिकारियों के वाकआउट की आशंका थी, उन्होंने कहा,‘यह सब मीडिया के दिमाग की उपज है.' शुक्ला ने कहा कि बैठक में कोई कड़वाहट नहीं थी.
इससे पहले प्रशासकीय समिति(सीओए) ने बीसीसीआई से जुड़े अधिकारियों के आईपीएल के लिए हुए खिलाड़ियों की नीलामी में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी थी.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)