Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बल्लेबाजों के बचाव में उतरे कोच कुंबले,कहा-ये सिर्फ एक खराब दिन था

बल्लेबाजों के बचाव में उतरे कोच कुंबले,कहा-ये सिर्फ एक खराब दिन था

कुंबले ने माना कि टीम इंडिया ने फील्ड के दौरान जो खूब कैच टपकाए हैं उसकी वजह से वो अब परेशानी में हैं

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: Twitter )
i
(फोटो: Twitter )
null

advertisement

टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने पुणे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का बचाव किया है. कुंबले के मुताबिक 19 टेस्ट से अजेय रहने वाली किसी भी टीम के लिए एक दिन तो खराब हो ही सकता है.

पुणे के एमसीए स्टेडियम में चल रहे 4 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 105 रनों पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओकीफे ने 6 विकेट अपने नाम किए. भारत की बल्लेबाजी का हाल ये था कि आखिरी 7 विकेट सिर्फ 11 रन के भीतर गिरे लेकिन कोच कुंबले के मुताबिक जब आप लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो बीच में एक दिन खराब हो सकता है.

<b>आपके लिये एक दिन बुरा हो सकता है. यह निराशाजनक है. जब केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे खेल रहे थे तब हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन राहुल के आउट होने के बाद हमने पांच या छह गेंद के भीतर चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद हम बैकफुट पर चले गये. कुछ विकेट हमने आसानी से गंवाए</b>
अनिल कुंबले, कोच, भारतीय क्रिकेट टीम

कोच कुंबले के मुताबिक पुणे की ये पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है. इस पिच में थोड़ा धैर्य दिखाने की जरूरत थी.

<b>यह पिच वास्तव में चुनौतीपूर्ण है और इसलिए हमें बहुत अधिक संयम बरतने की जरूरत थी. अगर आप धैर्य से काम लेते तो रन बना सकते थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल के आउट होने के बाद हम अपनी पकड़ ही खो बैठे.</b>
अनिल कुंबले, कोच, भारतीय क्रिकेट टीम
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैच छूटने से बढ़ी दिक्कतें


कुंबले ने माना कि टीम इंडिया ने फील्ड के दौरान जो खूब कैच टपकाए हैं उसकी वजह से वो अब परेशानी में हैं. आपको बता दें कि भारतीय फील्डर्स ने आज अकेले स्टीव स्मिथ के ही 3 कैच टपकाए.

हम कल उन्हें कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे. हमने कुछ कैच छोड़े. कैच छोड़ना हमें पहले भी कई बार भारी पड़ा है, खासकर इस मैच में तो हाफ चांस को भी आपको फुल बनाना पड़ेगा. हमने स्टीव स्मिथ के कैच छोड़े जिससे हमें पिछड़ गए. उम्मीद है कि कल सुबह हम जल्दी विकेट झटकेंगे और उनपर दबाव बनाएंगे
अनिल कुंबले, कोच, भारतीय क्रिकेट टीम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT