Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोलंबो टेस्ट:कोहली की टीम श्रीलंका के खिलाफ बना सकती है ये रिकॉर्ड

कोलंबो टेस्ट:कोहली की टीम श्रीलंका के खिलाफ बना सकती है ये रिकॉर्ड

कोलंबो एसएससी मैदान पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड और किस खिलाड़ी का होगा ये 50वां टेस्ट मैच, जानिए

अरुण गोपालकृष्णन
स्पोर्ट्स
Published:
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जाएगा
i
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से खेला जाएगा
(फोटो: AP)

advertisement

विराट कोहली एंड कंपनी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के बारे में सोच रही होगी. 3 मैचों की सीरीज का पहला गॉल टेस्ट टीम इंडिया ने बहुत बड़े अंतर से जीता और अब उनकी नजर लंकाई जमीं पर अपनी 8वीं टेस्ट जीत पर होगी. अब तक टीम इंडिया ने इतने टेस्ट मैच किसी भी विदेशी धरती पर नहीं जीते हैं.

(फोटो: The Quint)

सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के एसएससी मैदान पर खेला जाएगा और इस ग्राउंड से कोहली एंड कंपनी की अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं.

2015 में भारतीय टीम इस मैदान पर 1-1 की सीरीज बराबरी पर आई थी और फिर तीसरे टेस्ट में 117 रनों की धमाकेदार जीत के साथ उन्होंने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया था. श्रीलंका में पिछले 22 सालों में पहली टेस्ट सीरीज जीत.

(फोटो: The Quint)

पहले टेस्ट में अपने इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलने के बाद भी श्रीलंका की टीम दूसरे टेस्ट में उतरने से पहले थोड़े पॉजिटिव मूड में होगी.

एसएससी कोलंबो में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं. लंकाई शेर जानते हैं कि इस मैदान पर जीत कैसे हासिल की जाती है.

(फोटो: The Quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये बदलाव हो सकते हैं

केएल राहुल बुखार से उभर चुके हैं. नेट्स पर वो फिट दिखाई दिए तो ऐसे में हो सकता है कि वो दूसरे टेस्ट में ओपनिंग के लिए उतरें. दूसरी पारी में 81 रन बनाने के बावजूद अभिनव मुकुंद को बाहर बैठना पड़ सकता है.
गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो अगर कोई चोट वगैरह नहीं लगी तो भारत उन्हीं 5 गेंदबाजों के साथ खेलेगा जो गॉल में खेले थे. मोहम्मद शमी और उमेश तेज गेंदबाजी संभालेंगे तो वहीं हार्दिक पांडया सीम बॉलिंग ऑलराउंडर. स्पिन डिपार्टमेंट आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के कंधों पर रहेगा.

हालिया इतिहास में गौर करें तो एसएससी में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली है. पिछले 2 टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों ने यहां 35 विकेट झटके तो वहीं स्पिनर्स को 40 विकेट मिले. तेज गेंदबाजों ने ज्यादा अच्छी रेट से विकेट लिए हैं. (50 बॉल प्रति विकेट).

2015 टेस्ट में धम्मिका प्रसाद और ईशांत शर्मा ने 8-8 विकेट लिए थे तो वहीं 2016 में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट झटके थे.

(फोटो: The Quint)

पुजारा का 50वां टेस्ट मैच

चेतेश्वर पुजारा जब दूसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगे तो एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. पुजारा का ये 50वां टेस्ट मैच होगा. 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले पुजारा अब तक हुए 289 भारतीय टेस्ट क्रिकेटर्स में से 31वें खिलाड़ी हैं जिसने 50 टेस्ट मैच खेले.

49 टेस्ट मैचों में पुजारा ने 50 से ज्यादा की औसत से करीब 4 हजार रन बनाए हैं. उन्होंने 12 शतक भी ठोके हैं.

(फोटो: The Quint)

चंदीमल की वापसी

एंजेलो मैथ्यूज के बाद दिनेश चंदीमल को श्रीलंका का टेस्ट कप्तान बनाया गया. नियमित कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ अच्छी जीत हासिल की. लेकिन जीत के कुछ ही दिन बाद उन्होंने नमोनिया हो गया और वो भारत के खिलाफ गॉल टेस्ट में नहीं खेल पाए.

27 वर्षीय चंदीमल श्रीलंका की टीम में एंजेलो मैथ्यूज के बाद दूसरे सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट में उनकी टीम में वापसी से श्रीलंकाई बैटिंग ऑर्डर में जान आएगी. लेकिन रंगना हेराथ के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. पहले टेस्ट में एक शॉट को रोकने के प्रयास में उनकी उंगली पर चोट लग गई थी.

(फोटो: The Quint)

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT