advertisement
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी
श्रेयसी ने भारत की झोली में डाला 12वां गोल्ड मेडल
पदक तालिका में तीसरे पायदान पर भारत
भारत के नाम 12 गोल्ड, 4 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज मेडल
मैरी कॉम का सिल्वर पक्का
भारत की दिग्गज महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने बुधवार को सातवें दिन भारत की झोली में 12वां गोल्ड मेडल डाला. श्रेयसी ने महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल्स में पहला स्थान हासिल कर सोना जीता.
पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे गौरव सोलंकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुषों की 52 किलोग्राम मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बुधवार को सातवें दिन हुई इस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने के साथ ही गौरव ने मुक्केबाजी में ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया है.
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने गेम्स के सातवें दिन महिला मुक्केबाजी की 45-48 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने बुधवार को सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुशा दिलरुक्सी को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम पहले कभी राष्ट्रमंडल खेलों में पदक नहीं जीत पाई हैं. फाइनल में जगह बनाते हुए हुए उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.
महिला बॉक्सर सरिता देवी को बुधवार को सातवें दिन निराशा हाथ लगी. सरिता मुक्केबाजी में महिलाओं की 60 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गईं और इस कारण वह पदक से भी चूक गई हैं. सरिता को क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया की एंजा स्ट्रिड्समैन ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी.
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में ओम मिथरवाल ने निशानेबाजी में भारत की झोली में दूसरा ब्रॉन्ज मेडल डाला. मिथरवाल ने बुधवार को सातवें दिन पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पदक हासिल किया. इससे पहले, उन्होंने 9 अप्रैल को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का ब्रॉन्ज भी अपने नाम किया था.
मिथरवाल ने पुरुषों की 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कुल 201.1 अंक हासिल करते हुए पदक पर कब्जा जमाया. हालांकि, इस स्पर्धा में जीतू राय ने निराश किया. वह 105 का स्कोर कर पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए. जीतू ने इससे पहले नौ अप्रैल को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)