advertisement
बबीता कुमारी ने कुश्ती के महिलाओं की फ्री स्टाइल स्पर्धा के 53 किलोग्राम कैटगरी के अपने दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल की.
बबीता ने राउंड रोबिन में दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की दीपिका दिलहानी को 4-0 से मात दी. बबीता ने दीपिका को एक बार में ही चित कर जीत हासिल की.
भारत के राहुल अवारे गेम्स के आठवें दिन गुरुवार को पुरुषों की 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. राहुल ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को कड़े मुकाबले में 12-8 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की करने के साथ ही अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. राहुल ने इससे पहले अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया था.
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन गुरुवार को ओलम्पिक पदक विजेता भारत के सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
तेजस्विनी सावंत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है. तेजस्विनी का कुल स्कोर 618 .9 रहा जिसके दम पर उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में छठा पदक जीता.
भारत के राहुल अवारे ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 57 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने राष्ट्रमंडल खेलों में 74 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी
पदक तालिका में तीसरे पायदान पर भारत
भारत के नाम 14 गोल्ड, 6 सिल्वर, 9ब्रॉन्ज मेडल
राहुल अवारे और सुशील ने नाम रहा गोल्ड मेडल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)