advertisement
Commonwealth Games 2022 Medal Tally: बर्मिंघम (Birmingham) में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में चौथे दिन भारत ने जूडो में दो और वेटलिफ्टिंग में एक मेडल अपने नाम किया. भारत के कुल मेडल की संख्या अब 9 हो गई है, जिसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल है.
भारत की तरफ से हरजिंदर कौर ने महिलाओं के 71 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता, जुडोका शुशीला देवी लिकमबम और विजय कुमार यादव ने भी सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. हरजिंदर ने कुल 212 किग्रा (स्नैच में 93 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा) भार उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया.
भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से हराकर पुरुषों की टेबल टेनिस के फाइनल में एंट्री ले ली है और गोल्ड मेडल के मैच में सिंगापुर से भिड़ेगा. बैडमिंटन मिक्स टीम के सेमीफाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-0 से हराया है. अब उनका सामना गोल्ड मेडल के मुकाबले में मलेशिया से होगा.
हालांकि, जसलीन सिंह सैनी पुरुषों के 66 किग्रा जूडो के कांस्य पदक मैच में नाथन काट्ज से हार गईं. सुचिका तारियाल को भी महिलाओं के जूडो के 57 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. हॉकी में, भारत ने पुरुषों के पूल बी हॉकी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 4-4 से ड्रॉ किया. इस मैच में भारत एक समय 3-0 से लीड कर रहा था.
भारतीय लॉन बॉल्स टीम ने सोमवार को इतिहास रच दिया. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर कम से कम एक रजत पदक पक्का कर लिया है. मुक्केबाज अमित पंघाल (फ्लाईवेट) और हुसाम उद्दीन मोहम्मद (फेदरवेट) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
वेटलिफ्टिंग में, अजय सिंह पुरुषों के 81 किग्रा में चौथे स्थान पर रहे. जिम्नास्ट प्रणति नायक महिला वॉल्ट के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहीं. स्क्वैश में, सौरव घोषाल ने स्कॉटलैंड के ग्रेग लोबन को हराकर पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया, हालांकि, जोशना चिनप्पा महिला एकल क्वार्टर फाइनल में कनाडा की होली नॉटन से हार गईं. ये थीं चौथे दिन की हाइलाइट्स.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)