Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWG 2022 में लगेंगे चौके-छक्के, क्या Olympics में क्रिकेट के लिए खुलेगा रास्ता?

CWG 2022 में लगेंगे चौके-छक्के, क्या Olympics में क्रिकेट के लिए खुलेगा रास्ता?

Commonwealth Games 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है, जिसमें भारत की टीम भी हिस्सा ले रही है.

वकार आलम
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>CWG 2022 में लगेंगे चौके-छक्के, क्या Olympics में क्रिकेट के लिए खुलेगा रास्ता?</p></div>
i

CWG 2022 में लगेंगे चौके-छक्के, क्या Olympics में क्रिकेट के लिए खुलेगा रास्ता?

फोटो-क्विंट हिंदी

advertisement

कॉनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में महिला क्रिकेट की एंट्री हुई है. इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट खिलाड़ी 20-20 मैच खेलेंगी (Cricket in Commonwealth Games) और पदक के लिए लड़ेंगी. हालांकि कॉमनवेल्थ में इससे पहले भी क्रिकेट हो चुका है लेकिन महिला क्रिकेट पहली बार शामिल किया गया है. भारतीय महिला टीम भी कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने के लिए पहुंची है. जो स्वर्ण पदक की दावेदारी पेश करेगी. 28 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात को 12 बजकर 30 मिनट पर शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हुई. भारतीय टीम 29 जुलाई यानी आज से क्रिकेट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

महिला क्रिकेट से क़मनवेल्थ में क्रिकेट की वापसी से इस उम्मीद को पंख लग गए हैं कि ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल किया जाएगा. हालांकि इस ख्वाब पर लंबे समय से चर्चा हो रही है लेकिन ये अभी तक हकीकत नहीं बन पाया है. ऐसे में क्या कॉमनवेल्थ के जरिए ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी का रास्ता बनेगा, ये इस वक्त बड़ा सवाल है.

कॉमनवेल्थ में क्रिकेट की वापसी

कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट के जरिए क्रिकेट की वापसी हुई है. जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई से करेगी. 24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को दोबारा शामिल किया गया है. हालांकि महिला क्रिकेट पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा बना है.

ये टीमें लेंगी हिस्सा

क़ॉमनवेल्थ गेम्स में 8 देशों की महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप में A में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस की टीमें हैं. जबकि ग्रुप B में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें हैं. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , जेमिमाह रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा.

स्टैंडबाय: ऋचा घोष, पूनम यादव, सिमरन दिल बहादुर.

भारतीय टीम के मैच कब?

भारतीय टीम अपना पहला मैच 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाम को 4.30 बजे से खेलेगी. इसके बाद 31 जुलाई को इसी समय पर पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया मुकाबला खेलेगी और 3 अगस्त को बारबाडोस के खिलाफ रात को 11.30 बजे भारत की महिला टीम मुकाबला खेलेगी. ग्रुप मुकाबलों के बाद 6 अगस्त को सेमीफाइनल होगा और 8 अगस्त को फाइनल होगा. फाइनल से पहले तीसरे स्थान के लिए सेमीफाइनल में हारी दोनों टीमें भिड़ेंगी और जो जीतेगा उसे ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा.

इसके अलावा फाइनल में जीतने वाली टीम को गोल्ड और हारने वाली टीम को सिल्वर मेडल हासिल होगा.

कॉमनवेल्थ में क्रिकेट का इतिहास

ये पहली बार नहीं है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है. इससे पहले 1998 में भी राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा क्रिकेट रहा है. लेकिन तब पुरुष क्रिकेट को ही शामिल किया गया था.

इसमें भारत की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. भारत ने ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले थे जिसमें एक जीता था और एक हारा था. जबकि एक मैच में नतीजा नहीं निकला था. इसमें दक्षिण अफ्रीक ने गोल्ड मेडल जीता था, ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर और न्यूजीलैंड ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इन गेम्स में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओलंपिक में भी शामिल होगा क्रिकेट?

ICC ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने के लिए लंबे समय से जद्दोजहद कर रहा है. इसीलिए उसने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में लाने की योजना बनाई थी. इन्होंने मिलकर राष्ट्रमंडल खेल संघ के सामने ये मुद्दा उठाया और कहा कि क्रिकेट केवल बर्मिंघम ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस है. इसके बाद महिला टी20 क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है. जो ओलंपिक के लिए एक टेस्ट माना जा रहा है. अगर यहां क्रिकेट को सफलता मिलती है तो ओलंपिक संघ को इस पर गंभीरता से सोचना पड़ेगा. और हो सकता है कि 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल कर लिया जाए.

ओलंपिक में पहले भी खेला जा चुका है क्रिकेट

ऐसा नहीं है कि ओलंपिक के लिए क्रिकेट नया होगा. ओलंपिक के इतिहास में क्रिकेट का भी एक पन्ना है, भले ही वो काफी छोटा है. दरअसल 1896 में हुए पहले एथेंस ओलंपिक में ही क्रिकेट को शामिल करने की योजना थी, लेकिन फिर आख़िरी वक़्त पर क्रिकेट इसका हिस्सा नहीं बन पाया था. हालांकि, चार साल बाद इस खेल ने ओलंपिक में अपना डेब्यू कर लिया.

1900 में ब्रिटेन, फ़्रांस, नीदरलैंड और बेल्जियम ने इस खेल में शिरकत करने के लिए मन बना लिया था, पर ओलंपिक की मेज़बानी नहीं मिलने की वजह से नीदरलैंड और बेल्जियम ने इस खेल में हिस्सा नहीं लिया.

जिसके बाद साइकलिंग स्टेडियम वेलोड्रोम डी विन्सेनेस में ब्रिटेन और फ़्रांस के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला खेला गया. जो टेस्ट मैच की फॉर्म में खेला गया. इस मैच में कई तरह के नए नियम थे. जैसे ये टेस्ट मैच पांच दिन के बजाये दो दिन का खेला गया. दोनों कप्तानों की रजामंदी से इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से 12 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की.

इस मैच में फ्रांस दोनों पारियों में मिलाकर मात्र 104 रन बना सका था और दो दिन में दो बार उनकी टीम आउट हो गई थी. और मैच 158 रनों से इंग्लैंड ने जीत लिया था.

इस मैच में ब्रिटेन के कप्तान चार्ल्स बेशक्रॉफ़्ट और अलफ़्रेड बॉवरमैन ही ऐसे दो खिलाड़ी थे जिन्होंने मैच में अर्धशतक जड़ा था, इन दोनों ने ही ब्रिटेन के लिए दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था. गेंदबाज़ी में ब्रिटेन की ओर से फ़्रेडरिक क्रिश्चियन ने पहली पारी में 7 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में मोन्टागु टॉलर के 9 रनों पर 7 विकेट लेकर फ़्रेंच टीम को नेस्तनाबूद कर दिया था.

ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने की कितनी उम्मीद?

IOC 2024 में 2028 ओलंपिक में शामल होने वाले नए खेलों पर विचार करेगी. IOC ने टोक्यो 2020 के कार्यक्रम में बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, कराटे, स्केटबोर्ड, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को शामिल किया था. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने लॉस एंजेलिस 2028 (Los Angeles 2028) में आयोजित होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए बोली लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. जिसके लिए ग्लोबल गवर्निंग बॉडी ने अपनी ओलंपिक बोली का नेतृत्व करने के लिए एक समिति के गठन की भी घोषणा की है. जिसकी अध्यक्षता इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इयान वाटमोर करेंगे. कार्यकारी समूह में जिम्बाब्वे क्रिकेट, एशियाई क्रिकेट परिषद और यूएसए क्रिकेट के सदस्य भी शामिल होंगे.

ओलंपिक में कैसे शामिल होता है कोई नया खेल?

सबसे पहले खेल को आईओसी द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए और एक अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा शासित होना चाहिए, जो ओलंपिक चार्टर के नियमों को पालन करने का दायित्व निभाता है. इसके बाद खेल को दुनिया भर में व्यापक रूप से खेला जाना चाहिए और अलग अलग मानदंडो को भी पूरा करता हो.

एक मान्यता प्राप्त खेल को ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल करने के लिए आईओसी का कार्यकारी बोर्ड तब सिफारिश कर सकता है, जब आईओसी सत्र इसके लिए मंजूरी दे दे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jul 2022,08:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT