Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Olympics में शामिल क्रिकेट: सचिन बोले 'नए युग की शुरुआत', शोएब अख्तर ने क्या कहा?

Olympics में शामिल क्रिकेट: सचिन बोले 'नए युग की शुरुआत', शोएब अख्तर ने क्या कहा?

Cricket in Olympics: 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट के सभी मैच T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>ओलंपिक्स में क्रिकेट: सचिन बोले 'नए युग की शुरुआत', किसने क्या कहा?</p></div>
i

ओलंपिक्स में क्रिकेट: सचिन बोले 'नए युग की शुरुआत', किसने क्या कहा?

(फोटो: PTI)

advertisement

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी (IOC) की 141वीं बैठक में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने पर मुहर लग गई है. 2028 लॉस एंजलिस (अमेरिका) में होने वाले ओलंपिक्स (Olympics) में भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट भी शामिल होगा.

2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट के सभी मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. मुंबई में हुई अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमिटी (IOC) की मीटिंग में क्रिकेट के अलावा 4 अन्य खेलों को भी ओलंपिक्स में शामिल करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. इसमें बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैकॉस व स्क्वॉश शामिल हैं. इस खास मौके पर कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

खुश और रोमांचित हूं- सूर्यकुमार यादव

ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने पर क्रिकेटरों में खास उत्साह देखा जा रहा है. कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा, "ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की खबर सुनकर खुश और रोमांचित हूं." उन्होंने इसे वैश्विक मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का एक और अवसर बताया.

नीता अंबानी ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नीता अंबानी खुद भी IOC सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि ये न केवल भारत के लिए, बल्कि सभी दक्षिण एशियाई देशों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.

क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत- सचिन तेंदुलकर

भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, "एक सदी से ज्यादा के इंतजार के बाद, हमारा प्यारा खेल ओलंपिक में वापस आ गया है. ये क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है, क्योंकि ये समावेशिता को बढ़ावा देने और उभरते क्रिकेट देशों से नई प्रतिभा दिखाने का एक सुनहरा अवसर होगा. सचमुच किसी खास चीज की शुरुआत!"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत के पूर्व क्रिकेट अनिल कुंबले ने कहा, "क्रिकेट 2028 ओलंपिक का हिस्सा होगा. ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसा अनुभव है जिसे क्रिकेटर हमेशा अपने साथ रखेंगे."

पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा, "दो खेल जो मेरे बहुत करीब हैं, क्रिकेट और स्क्वैश अब ओलंपिक में खेले जाएंगे. मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता...."

क्रिकेट बिरादरी के लिए ऐतिहासिक क्षण- झूलन गोस्वामी

भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "क्रिकेट बिरादरी के लिए सच में एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि क्रिकेट आगामी ओलंपिक खेलों का हिस्सा बन गया है. श्रीमती नीता अंबानी को उनकी दूरदर्शिता और प्रयासों तथा सभी क्रिकेट प्रेमियों को खुश करने के लिए आभार और बधाई."

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "टी20 क्रिकेट को 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किए जाने की पुष्टि हो गई है. बड़ी खबर."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT