Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IndVsEng: भारत पहली पारी में इंग्लैंड से 86 रन पीछे, स्कोर 391/4 

IndVsEng: भारत पहली पारी में इंग्लैंड से 86 रन पीछे, स्कोर 391/4 

लोकेश राहुल के शतक ने भारत को दिलाई बेहतरीन शुरुआत

अंशुल तिवारी
स्पोर्ट्स
Updated:
डबल सेंचुरी लगाने के करीब हैं लोकेश राहुल (फोटोः BCCI)
i
डबल सेंचुरी लगाने के करीब हैं लोकेश राहुल (फोटोः BCCI)
null

advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 391 रन बना लिए हैं. करुण नायर और मुरली विजय क्रीज पर डटे हुए हैं. पहली पारी में भारत इंग्लैंज से 86 रन पीछे है.

टीम इंडिया से केएल राहुल ने शानदार पारी खेली. हालांकि वह अपने दोहरे शतक से चूक गए. राहुल 199 रन के निजी स्कोर पर बटलर को अपना कैच दे बैठे.

कप्तान कोहली के आउट होने के बाद मैदान में उतरे करुण नायर ने राहुल का लंबा साथ दिया. नायर भी बेहतरीन पारी खेलते हुए 71 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं.

ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल और पार्थिव पटेल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. राहुल ने 199 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं पार्थिव पटेल 71 और चेतेश्वर पुजारा 16 रनों के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद खेलने आए कप्तान कोहली भी महज 15 रन के स्कोर पर जेनिंग्स को अपना कैच दे बैठे.

इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट झटका. इंग्लैंड की पहली पारी 477 रनों पर सिमटी थी. मुरली विजय चोटिल होने की वजह से पारी की शुरुआत नहीं कर सके. विजय का कंधा फील्डिंग के समय चोटिल हो गया था. जिसकी वजह से राहुल के साथ पार्थिव पटेल ने पारी की शुरुआत की.

इंग्लैंड के पहली पारी के 477 रनों के जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने तीसरे दिन सुबह बिना कोई विकेट खोए 60 रन से आगे खेलना शुरू किया. राहुल और पार्थिव ने शतकीय भागीदारी की, यह 32 पारियों में पहला मौका है जब भारत की सलामी जोड़ी ने शतकीय भागीदारी की. राहुल और पार्थिव तेजी से रन जोड़ रहे थे, इसी दौरान राहुल ने दूसरा और पार्थिव ने छठा अर्द्धशतक बनाया. पार्थिव 71 रन बनाने के बाद मोईन अली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कवर पर बटलर को आसान कैच दे बैठे. पटेल का टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे बड़ा व्यक्गित स्कोर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिकॉर्ड बनाने से चूके कोहली

कप्तान कोहली के पास एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुनील गावस्कर (774 रन) का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था. क्योंकि कोहली इस वक्त इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 135 रन पीछे हैं. लेकिन पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन कोहली महज 15 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर ये रिकॉर्ड बनाने से चूक गए.

कोहली पिछले मैच में ही एक कैलेंडर ईयर में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Dec 2016,01:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT