Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कौन हैं वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल की दावेदार 4 टीमें?

कौन हैं वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल की दावेदार 4 टीमें?

अब तक के उलटफेर के आधार पर सेमीफाइनल लाइनअप पर फैसला पूरी तरह सुरक्षित रख पाना सम्भव नहीं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
वर्ल्ड कप के आधे से ज्यादा मैच हो चुके हैं
i
वर्ल्ड कप के आधे से ज्यादा मैच हो चुके हैं
(फोटोः ट्विटर/क्रिकेट वर्ल्ड कप)

advertisement

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में खेलने वाली 4 टीम कौन सी होंगी? इस वक्त क्रिकेट प्रेमियों के बीच ये सबसे बड़ा सवाल है. 19 जून को न्यूजीलैंड के हाथों दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल लाइनअप की तस्वीर उभरकर सामने आने लगी है. जैसा कि पहले भी उम्मीद जताई गई थी, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचते दिख रहे हैं.

वैसे क्रिकेट में साफ-साफ कुछ भी कहना मुश्किल है लेकिन अब तक के रुझानों से यही दिख रहा है कि मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया, मौजूदा उपविजेता न्यूजीलैंड, दो बार का चैम्पियन भारत और पहली बार खिताब की आस लगाए मेजबान इंग्लैंड आगे का सफर तय कर सकते हैं.

वर्ल्ड कप के उलटफेर

अब तक के उलटफेर के आधार पर सेमीफाइनल लाइनअप पर फैसला पूरी तरह सुरक्षित रख पाना सम्भव नहीं. पाकिस्तान के हाथों इंग्लैंड की हार ने सबको चौंकाया था. इसी तरह दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज पर बांग्लादेश की हैरतअंगेज जीत ने नई सम्भावनाओं को जन्म दिया. लेकिन इससे टॉप-4 प्रभावित होते नहीं दिख रहे.

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर सभी टीमों ने अब तक खेले पांच-पांच मैच.
  • भारत ने चार मैच खेले हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने छह मैच खेले हैं
  • अफगानिस्तान (5 मैच/5 हार) का आगे जाना असम्भव है
  • पाकिस्तान (5 मैच/3 अंक) और दक्षिण अफ्रीका (6 मैच/ 3 अंक) के लिए रास्ता काफी मुश्किल है.
वेस्टइंडीज पर बांग्लादेश की जीत ने सबको हैरान कर दिया था(फोटो: बांग्लादेश क्रिकेट/@BCBtigers)

आगे के मुकाबले

अफगान टीम को अभी भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज से भिड़ना है जबकि पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंडए अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ना है. दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान, श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने हैं.

वेस्टइंडीज (5 मैच/3 अंक) और श्रीलंका (5 मैच/4 अंक) का रास्ता भी कठिन है क्योंकि इन टीमों का सामना अपने से मजबूत टीमों से होना है. वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड और भारत से भिड़ने के अलावा अफगानिस्तान और श्रीलंका से भिड़ना है, जो नतीजे के लिहाज से किसी ओर भी जा सकता है.

एक टीम ने सबसे अधिक सम्भावना जगाई है और वह है बांग्लादेश. इस टीम ने पांच मैच में पांच अंक हासिल किए हैं. उसे दो मैचों में जीत मिली है और दो में हार. एक मैच उसका रद्द हुआ है. अब उसे आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान से भिड़ना है.

अगर बांग्लादेश की टीम भारत और आस्ट्रेलिया से हार जाती है, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को हरा भी देती है तो 9 अंकों के साथ उसका आगे जाना मुश्किल लगता है.

  • टॉप-4 में शामिल टीमों ने 5-5 मैच (भारत को छोडकर) खेले हैं और सबके आठ अंक हैं.
  • भारत के 4 मैच से 7 अंक हैं
  • अहम बात यह है कि टॉप-4 टीमों का नेट रन रेट प्लस (+) में है
  • बाकि सभी टीमों में वेस्टइंडीज को छोड़कर बाकी सभी का नेट रन रेट माइनस (-) है
  • यहां तक की बांग्लादेश का नेट रन रेट -0.27 है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टॉप पर कीवी

अब चर्चा करते हैं सेमीफाइनल की ओर जा रही टीमों की. इनमें सबसे ऊपर न्यूजीलैंड है, जिसके 5 मैचों से 9 अंक हैं. होने तो 10 चाहिए थे लेकिन एक मैच रद्द हुआ था. इस टीम का नेट रन रेट +2.16 है, जो दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड (+1.86) से लगभग डेढ़ गुना है. कीवी टीम अब तक अजेय है. इसे वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से भिड़ना है. इस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है लेकिन शीर्ष 2 में आएगी या नहीं, यह कहना थोड़ा मुश्किल है.

19 जून के मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से दी मात(फोटो: ट्वविटर/@cricketworldcup )

नंबर 2 पर इंग्लैंड

मेजबान इंग्लैंड 5 मैचों से 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. इस टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली है लेकिन इसके अलावा इस टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस टीम का भी सेमीफाइनल में पहुंचना तय है लेकिन हालात से परिचित होने के बावजूद अगर टीम टॉप-2 में नहीं आई तो उनके लिए निराशा की बात होगी. इसे आगे श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड से भिड़ना है, जो एसिड टेस्ट साबित होंगे.

नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया

तीसरे स्थान पर 5 बार का चैम्पिपयन आस्ट्रेलिया है. इसके 5 मैचों से 8 अंक हैं और इसका नेट रन रेट +0.81 है. भारत से मिली हार के अलावा इस टीम ने अपना वर्चस्व दिखाया है. इसे हालांकि अभी न्यूजीलैंड और इंग्लैड जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना है लेकिन इसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है.

इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक लगाया(फोटोः AP)

टीम इंडिया नंबर 4 पर

चौथे स्थान पर 2011 का चैम्पियन भारत है. इसके 4 मैच से 7 अंक हैं. भारत ने अपने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को हराते हुए यह बताया था कि इस साल उसकी दावेदारी मजबूत है. भारत ने अपने पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था. यह बेशक बराबरी का मुकाबला नहीं था लेकिन यह अरबों लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का मौका था, और इस मौके को भुनाकर भारतीय टीम ने ढेर सारा आत्मबल हासिल किया है.

उसे हालांकि अभी इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है और उसे हराते हुए विराट कोहली की टीम प्वाइंट टैली में टॉ पर आना चाहेगी. भारत को अभी अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका से भी भिड़ना है, जिनके खिलाफ जीत उसके लिए मुश्किल नहीं होगी.

(इनपुट- IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Jun 2019,02:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT