Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 के बाद अब वनडे में भी डिविलियर्स ने जताई वापसी की इच्छा

T20 के बाद अब वनडे में भी डिविलियर्स ने जताई वापसी की इच्छा

डिविलियर्स ने मई 2018 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
डिविलियर्स फिलहाल BBL की टीम ब्रिस्बेन हीट से जुड़े हुए हैं
i
डिविलियर्स फिलहाल BBL की टीम ब्रिस्बेन हीट से जुड़े हुए हैं
(फोटोः IANS)

advertisement

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कुछ दिन पहले ही टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की ख्वाहिश जताई थी और अब उन्होंने अपने देश के लिए वनडे खेलने की इच्छा भी जाहिर की है. डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन हाल ही में ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह संन्यास से वापसी कर टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं.

डिविलियर्स इस समय बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेल रहे हैं. उन्होंने ऐडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न हीट के बीच खेले गए मैच के दौरान कॉमेंटटर एडम गिलक्रिस्ट से बात करते हुए वनडे खेलने की इच्छा जाहिर की.

“मैं हमेशा खेलना पसंद करता हूं, यह कभी भी समस्या नहीं रहा. मैं हमेशा से दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना चाहता था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है.”
एबी डिविलियर्स, पूर्व क्रिकेटर (साउथ अफ्रीका)

डिविलियर्स को लगता हैे कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में ग्रीम स्मिथ और मार्क बाउचर की अहम पदों पर नियुक्ति से देश को फायदा होगा.

उन्होंने कहा, "मैं मार्क बाउचर, स्मिथ से बात करता रहता हूं. उम्मीद है कि यह सभी अच्छा काम करेंगे. हमारे बीच कुछ बातें हुई हैं. मुझे निश्चित तौर पर कुछ रन करने होंगे."

टीम का कोच बनने के बाद बाउचर ने भी संकेत दिए थे कि वो डिविलियर्स जैसे टीम के पूर्व दिग्गज और अनुभवी क्रिकेटरों को वर्ल्ड कप के लिए वापस लाने की कोशिश करेंगे. वहीं टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसि भी डिविलियर्स का समर्थन कर चुके हैं.

डिविलियर्स ने मई 2018 में आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उसके बाद से ही अफ्रीकी टीम उनकी जगह भर पाने में नाकाम रही है और टीम की बल्लेबाजी संघर्ष कर रही है.

हालांकि वर्ल्ड कप 2019 के बीच खबरें आई थीं कि डिविलियर्स ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम में शामिल होने की ख्वाहिश जताई थी, लेकिन तब के अफ्रीकी मैनेजमेंट और कोच ने इसे ठुकरा दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT