advertisement
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की शनिवार देर रात एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. उनकी उम्र अभी सिर्फ 46 साल थी. साइमंड्स के अचानक निधन से क्रिकेट जगत शोकाकुल है. खिलाड़ियों से लेकर आम प्रशंसकों तक, हर कोई उनकी मौत पर दुख जता रहा है.
एंड्रयू साइमंड्स के जीवन में कई ऐसे किस्से रहे जिसके लिए उन्हें याद किया जा सकता है. भारत में तो वे बॉलीवुड की एक फिल्म में काम कर चुके हैं और बिग बॉस-5 के सेट पर भी नजर आ चुके हैं.
साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के एक ऐसे ऑलराउंडर थे जो ऑफ स्पिन और मीडियम पेस दोनों तरह की गेदबाजी करते थे और बल्लेबाजी में भी वे किसी से कम नहीं थे.
टेस्ट- 26 टेस्ट मैचों में उनके नाम 1462 रन हैं और उन्होंने 24 विकेट लिए हैं.
वनडे- 198 ODI मैचों में उन्होंने 5088 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 133 विकेट भी हासिल किए.
T20- इस छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 14 मैचों में 337 रन बनाए हैं और 8 विकेट लिए हैं.
युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक खुलासा करते हुए कहा बताया था "2011 की बात है, जब मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग जीती थी. एंड्रयू साइमंड्स ने एक पार्टी के दौरान बहुत सारा "फ्रूट जूस" पी लिया. इसके बाद उन्होंने मेरे हाथ बांध दिए और जेम्स फ्रैंकलिन ने मेरे पैर बांध दिए. उन्होंने मेरे मुंह पर भी टेप लगा दिया था. अगली सुबह, एक सफाईकर्मी आया, उसने मुझे देखा और मेरे हाथ-पैर खोले."
मंकीगेट की घटना ऑस्ट्रेलिया में 2008 में हुई थी. साइमंड्स ने भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह पर, सिडनी में 2008 के एक टेस्ट में उन्हें "बंदर" (Monkey) कहने का आरोप लगाया था. इस विवाद के बाद हरभजन पर एक टेस्ट का प्रतिबंध भी लगा दिया गया था.
साइमंड्स बॉलीवुड फिल्म में भी किरदार निभा चुके हैं. अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया- स्टारर 2011 की स्पोर्ट्स ड्रामा 'पटियाला हाउस' में उन्होंने एक छोटी भूमिका निभाई थी.
साइमंड्स सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आ चुके हैं. वह शो के पांचवें सीजन में आए थे, इसे सलमान और संजय दत्त ने होस्ट किया था. वे सनी लियोन के साथ अपनी दोस्ती के लिए काफी चर्चा में भी रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)