Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SL vs BAN: एंजलो मैथ्यूज बिना गेंद खेले कैसे आउट हो गए? क्या कहता है नियम?

SL vs BAN: एंजलो मैथ्यूज बिना गेंद खेले कैसे आउट हो गए? क्या कहता है नियम?

Angelo Mathew Wickets: डगआउट में लौटने के बाद मैथ्यूज गुस्से में दिखे. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहस शुरू हो गई है.

धनंजय कुमार
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>SL vs BAN: एंजलो मैथ्यूज बिना गेंद खेले कैसे आउट हो गए? क्या कहता है नियम?</p></div>
i

SL vs BAN: एंजलो मैथ्यूज बिना गेंद खेले कैसे आउट हो गए? क्या कहता है नियम?

(फोटो: PTI)

advertisement

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के मैच में कुछ ऐसा हुआ जो इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी नहीं देखा गया था. 25वें ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाज समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वे बिना कोई गेंद खेले आउट हो गए.

अगर आप ये सोच रहे हैं कि वे रन आउट हुए हैं, तो ऐसा भी नहीं है. तो फिर आखिर मैथ्यूज आउट कैसे हुए? आइए समझते हैं...

क्रिकेट में एक नियम है- टाइम आउट. ये भले ही आपने इससे पहले सुना न हो, लेकिन क्रिकेट नियम की किताबों में ये है. एंजलो मैथ्यूज इसी नियम के चलते आउट हो गए.

सबसे पहले देखते हैं हुआ क्या है?

श्रीलंका की पारी का 25वां ओवर चल रहा था. कप्तान शाकिब अल हसन गेंदबाजी कर रहे थे. सदीरा समरविक्रमा इस ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद एंजलो मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए आए. मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पर पहुंचे तो महसूस हुआ कि उनके हेलमेट में कुछ दिक्कत है. उनके हेलमेट की एक साइड की स्ट्रिप टूटी हुई थी. उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया. इधर बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने टाइम आउट की अपील कर दी.

मैंथ्यूज हैरान रह गए. उन्होंने अंपायर को दिखाया कि उनका हेलमेट खराब है, वो इसके साथ बल्लेबाजी नहीं कर सकते, लेकिन अंपायर को नियम के चलते मैथ्यूज को वापस भेजना ही पड़ा.

SL vs BAN: एंजलो मैथ्यूज बिना गेंद खेले कैसे आउट हो गए? क्या कहता है नियम?

(फोटो: PTI)

नियम के अनुसार, यदि किसी बल्लेबाज के आउट होने के 3 मिनट के भीतर नया बल्लेबाज गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं है तो उसे टाइम आउट करार दिया जाता है. विश्व कप में इसकी लिमिट 2 मिनट है. हालांकि, अगर फील्डिंग टीम अपील नहीं करती तो मैथ्यूज खेल सकते थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नियमों में क्या कहा गया है?

क्रिकेट के नियम निर्धारित करने वाली संस्था MCC के-

  • नियम 40.1.1 के अनुसार- विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, आने वाले बल्लेबाज को या दूसरे बल्लेबाज को, जब तक कि समय न दिया गया हो, 3 मिनट के अंदर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए.

  • नियम 40.1.2 के अनुसार- लंबे समय तक कोई बल्लेबाज विकेट पर नहीं आता है तो अंपायर कानून 16.3 की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. इस कानून के तहत अंपायर मैच का विजेता घोषित कर सकते हैं, लेकिन ये प्रक्रिया 3 मिनट तक नए बल्लेबाज का इंतजार करने के बाद ही शुरू होती है.

इन परिस्थितियों में गेंदबाज के खाते में विकेट नहीं जाता, बल्कि बल्लेबाज को 'टाइम आउट' ही माना जाता है.

गंभीर ने बताया निराशाजनक

डगआउट में लौटने के बाद मैथ्यूज गुस्से में दिखे. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर बहस शुरू हो गई है. कोई इसे खेल भावना के खिलाफ बता रहा है, तो किसी ने नियमों के तहत इसे सही बताया.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, एक्स पर लिखा, "आज दिल्ली में जो हुआ वो बहुत निराशाजनक है!" खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने बांग्लादेश को 280 रनों का लक्ष्य दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT