Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एशेजः सिर्फ 301 रन पर ढेर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को विशाल बढ़त

एशेजः सिर्फ 301 रन पर ढेर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को विशाल बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 497 रन बनाए थे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
मिचेल स्टार्क ने चौथे दिन इंग्लैंड को जल्दी जल्दी झटके दे दिए
i
मिचेल स्टार्क ने चौथे दिन इंग्लैंड को जल्दी जल्दी झटके दे दिए
(फोटोः AP)

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम मुश्किल स्थिति में है. मैनचेस्टर में चल रहे मैच के चौथे दिन शनिवार 7 सितंबर को इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 301 रन पर ढेर हो गई.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 196 रन की विशाल बढ़त मिल गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे.

नई गेंद से स्टार्क का अटैक

दिन के पहले सेशन में 8 विकेट खोकर 278 रन बना लिए. इंग्लैंड को फॉलो ऑन से बचने के लिए अभी भी 20 रन की जरूरत है.

लंच तक इंग्लैंड के लिए जॉस बटलर 26 रन बनाकर और स्टुअर्ट ब्रॉड 2 रन बनाकर डटे हुए हैं. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 2 और पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया.

इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत 5 विकेट पर 200 रन से आगे शुरू किया. हालांकि कुछ ही देर में ऑस्ट्रेलिया ने नई गेंद ली और उसके बाद तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव डालना शुरू किया.

अभी तक मैच में किसी भी तरह का असर डालने में नाकाम रहे मिचेल स्टार्क ने पहले जॉनी बेयरस्टो (17) और कुछ देर बाद पिछले मैच के हीरो बेन स्टोक्स (26) को आउट कर दिया. जल्द ही कमिंस ने जोफ्रा आर्चर (1) को भी आउट कर दिया.

इसके बाद जॉस बटलर (26) और स्टुअर्ट ब्रॉड (2) ने लंच तक और कोई विकेट नहीं गिरने दिया. हालांकि लंच के बाद अगले 9 ओवर में ही इंग्लैंड ने बचे हुए 2 विकेट भी गंवा दिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में रॉरी बर्न्स ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, जबकि कप्तान जो रूट ने भी 76 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सका. आखिरी विकेट के रूप में आउट होने वाले जॉस बटलर ने 41 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने पूरी पारी में अपना दबदबा बनाए रखा. जॉश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को भी 3-3 विकेट मिले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Sep 2019,05:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT