Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एशेजः चौथे टेस्ट के लिए ख्वाजा और वोक्स बाहर स्टीव स्मिथ की वापसी

एशेजः चौथे टेस्ट के लिए ख्वाजा और वोक्स बाहर स्टीव स्मिथ की वापसी

स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल हो गए थे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
उस्मान ख्वाजा और क्रिस वोक्स अपनी छवि के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं
i
उस्मान ख्वाजा और क्रिस वोक्स अपनी छवि के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं
(फोटोः AP)

advertisement

बुधवार 4 सितंबर से मैनचेस्ट में शुरू हो रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों ने चौथे टेस्ट के लिए टीम के बड़े नामों को ड्रॉप किया है.

इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन से ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को बाहर किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को टीम से बाहर किया है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात है कि स्टीव स्मिथ टीम में लौट आए हैं. स्मिथ को लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में कनकशन के कारण बाहर होना पड़ा था. इसके चलते वो तीसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे.

वोक्स बाहर, डेनली करेंगे ओपनिंग

दोनों टीमें सीरीज में अभी 1-1 से बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम में हुआ पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी, लेकिन इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी की. लॉर्ड्स टेस्ट ड्रॉ हुआ था.

अब तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को चौथे टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं दी है. वोक्स की जगह तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन को मौका दिया गया है. ओवर्टन को चोटिल जेम्स एंडरसन की जगह इंग्लैंड के स्क्वॉड में शामिल किया गया था.

इसके साथ ही इंग्लैंड ने बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव का ऐलान किया है. वनडे और टी-20 में टीम के ओपनर जेसन रॉय अभी तक टेस्ट में ओपनिंग में नाकाम रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह बल्लेबाज जो डेनली को ओपनिंग में उतारा जाएगा.

हालांकि रॉय टीम में अपनी जगह बचाए रखने में सफल रहे हैं. रॉय चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टीव स्मिथ की वापसी, ख्वाजा बाहर

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन की बजाए 12 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. टीम ने टॉप ऑर्डर की नाकामी को देखते हुए एक और बदलाव किया है.

पहले ओपनर कैमरून बैंक्रॉफ्ट को टीम से ड्रॉप किया गया और अब इस टेस्ट के लिए तीसरे नंबर के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी ड्रॉप किया गया है. ख्वाजा ने 3 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 122 रन बनाए हैं.

ख्वाजा की जगह स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी हुई है. स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जोफ्रा आर्चर की गेंद सिर पर लगने के कारण चोटिल हो गए थे. इसके चलते वो मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके. तीसरे टेस्ट में भी वो नहीं खेल पाए थे.

स्मिथ ने अभी तक सीरीज की 3 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक (92 रन) की मदद से 378 रन बना लिए हैं.

वहीं स्मिथ की जगह टीम में शामिल किए गए मार्नस लाबुशेन ने तीनों पारियों में अर्धशतक जमाते हुए अपनी जगह बरकरार रखी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT