Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एशेजः इंग्लैंड के नाम रहा तीसरा दिन, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया

एशेजः इंग्लैंड के नाम रहा तीसरा दिन, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड के जो डेनली अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
बेन स्टोक्स ने सीरीज में अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए एक और अर्धशतक लगाया
i
बेन स्टोक्स ने सीरीज में अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए एक और अर्धशतक लगाया
(फोटोः AP)

advertisement

जो डेनली (94) और बेन स्टोक्स (67) के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने द ओवल मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.

मैच के तीसरे दिन शनिवार 14 सितंबर को दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट खोकर 313 रन बना लिए थे. इसके साथ ही इंग्लैंड की बढ़त 382 रन की हो गई है.

पहली पारी में 294 रन बनाने वाली मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 225 रनों पर ढेर कर दिया था. इंग्लैंड दूसरी पारी में 69 रनों के साथ उतरी थी.

शतक से चूके डेनली

इंग्लैंड ने चायकाल के बाद दो विकेट पर 193 रन से आगे खेलना शुरू किया. डेनली ने 82 और स्टोक्स ने अपनी पारी को 57 रन से आगे बढ़ाया.

दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाने वाली मेजबान टीम चायकाल के बाद लड़खड़ा गई और तेजी से रन बनाने की कोशिश में उसने 120 रन के अंदर ही अपने छह विकेट गंवा दिए.

इंग्लैंड को तीसरे सत्र के शुरू होते ही स्टोक्स को 214 के स्कोर पर खो दिया. स्टोक्स ने 115 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने अपने करियर का 19वां अर्धशतक जमाया और डेलने के साथ तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की.

स्टोक्स के आउट होने के बाद डेनली भी आउट होकर करियर के अपने पहले शतक से चूक गए. उन्होंने 206 गेंदों की शानदार पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया. डेनले ने अपने करियर का चौथा अर्धशतक लगाया. ये डेनली के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है.

स्टोक्स और डेनले के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने 249 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (14), 279 के स्कोर पर सैम कुरैन (17), 305 के स्कोर पर क्रिस वोक्स (6) और इसी स्कोर पर जॉस बटलर (47) के रूप में अपना आठवां विकेट खोया. बटलर ने 63 गेंदों पर छह चौके लगाए.

बटलर ने पहले बेयरस्टो और फिर कुरैन और वोक्स के साथ मिलकर तेजी से रन बनाने शुरू किए और इंग्लैंड की बढ़त को 375 तक पहुंचाया.

जोफरा आर्चर छह गेंदों पर तीन और जैक लीच 17 गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद लौटे.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने अब तक तीन, पीटर सिडल और मिचेल मार्श ने दो-दो जबकि पैट कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीसरे दिन की बेहतर शुरुआत

इससे पहले इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के नौ रनों के साथ की थी. सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्‍स और जो डेनली ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़ इंग्लैंड को ठोस शुरुआत दी. 20 के निजी स्कोर पर बर्न्‍स नाथन लायन की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों लपके गए.

लायन ने ही कप्तान जो रूट को आउट किया. ऑफ स्पिनर की एक गेंद रूट के बल्ले का बाहर किनारा लेकर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में जा समाई. रूट ने 21 रन बनाए.

डेनली 101 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेन स्टोक्स पांच गेंदें खेल चुके हैं लेकिन खाता नहीं खोला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Sep 2019,06:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT