advertisement
एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ये टीम सिर्फ बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई है.
इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है. वहीं वर्ल्ड कप के एक और हीरो बेन स्टोक्स को फिर से उप-कप्तान बनाया गया है.
स्टोक्स के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर भी टीम में वापस आए हैं. वर्ल्ड कप के बाद आयरलैंड के खिलाफ हुए इकलौते टेस्ट मैच के लिए बटलर और स्टोक्स को आराम दिया गया था.
हालांकि आयरलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए 93 रन की पारी खेलने वाले स्पिनर जैक लीच को टीम में जगह नहीं मिल पाई.
आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे ऑली स्टोन और सैम कुरैन ने भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 26 जुलाई को एशेज सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था.
इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम-
जो रूट (कप्तान), रॉरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो डेनली, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, सैम कुरैन और ऑली स्टोन.
ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम :
टिम पेन (कप्तान), कैमरून बैंक्रॉफ्ट, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चग्ने, नाथन लायन, मिचेल मार्श, माइकल नेसेर, जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)