Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जोफ्रा आर्चर को वर्ल्ड कप का ईनाम,एशेज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह

जोफ्रा आर्चर को वर्ल्ड कप का ईनाम,एशेज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह

बेन स्टोक्स को एक बार फिर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
जोफ्रा आर्चर ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया था
i
जोफ्रा आर्चर ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया था
(फोटोः AP)

advertisement

एक अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए मेजबान इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ये टीम सिर्फ बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई है.

इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है. वहीं वर्ल्ड कप के एक और हीरो बेन स्टोक्स को फिर से उप-कप्तान बनाया गया है.

स्टोक्स के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर भी टीम में वापस आए हैं. वर्ल्ड कप के बाद आयरलैंड के खिलाफ हुए इकलौते टेस्ट मैच के लिए बटलर और स्टोक्स को आराम दिया गया था.

इनके अलावा चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेलने वाले मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी इस टीम में शामिल किया गया है. टीम को उम्मीद है कि एंडरसन पहले टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे.

हालांकि आयरलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए 93 रन की पारी खेलने वाले स्पिनर जैक लीच को टीम में जगह नहीं मिल पाई.

वहीं ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को एक बार फिर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. 2017 में ब्रिस्टल में हुए झगड़े की घटना के बाद स्टोक्स को टीम से हटा दिया गया था और फिर जॉस बटलर को उप-कप्तान बनाया गया था.
स्टोक्स को एक बार फिर टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.(फोटोः AP)

आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे ऑली स्टोन और सैम कुरैन ने भी टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 26 जुलाई को एशेज सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था.

मार्च 2018 के केपटाउन टेस्ट में गेंद पर सैंडपेपर रगड़ने के चलते विवाद में आए सलामी बल्लेबाज कैमरून बैंक्रॉफ्ट की 16 महीने बाद टीम में वापसी हुई है. विवाद में उनके साझेदार रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी मार्च 2018 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुए हैं.

इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम-

जो रूट (कप्तान), रॉरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो डेनली, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, सैम कुरैन और ऑली स्टोन.

ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम :

टिम पेन (कप्तान), कैमरून बैंक्रॉफ्ट, पैट कमिंस, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चग्ने, नाथन लायन, मिचेल मार्श, माइकल नेसेर, जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jul 2019,05:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT