Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एशेजः इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच ड्रॉ, स्टोक्स का नाबाद शतक

एशेजः इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच ड्रॉ, स्टोक्स का नाबाद शतक

5 टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
5 टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है
i
5 टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है
(फोटोः @icc)

advertisement

मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. इंग्लैंड ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन बेन स्टोक्स ने नाबाद 115 रन की शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड ने स्टोक्स के शतक की मदद से अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य रखा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक 47.3 ओवर में छह विकेट पर 154 रन ही बना पाई और मैच ड्रॉ हो गया.

इस मैच के ड्रॉ होने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है. ऑस्ट्रेलिया ने बर्मिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच 251 रनों से जीता था. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अब 22 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा.

लॉर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति में तब पहुंच गया, जब रविवार 18 अगस्त को टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 267 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 19 रन पर 2 विकेट गंवा दिए. टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का ने 46 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे और उसे जीत के लिए 221 रन की जरूरत थी.

मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी 258 रन पर घोषित कर दी. इंग्लैंड को पहली पारी में 8 रन की बढ़त थी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 267 रन का लक्ष्य मिला.

सीरीज में अभी तक पिछली 3 पारियों में नाकाम रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर इस बार भी फेल हो गए. अपना पहला ही टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने वॉर्नर (5) को आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई. जल्द ही आर्चर ने उस्मान ख्वाजा (2) को भी पैवेलियन लौटा दिया.

सिर्फ 19 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर मार्नस लाबूशेन आए, जिन्हें पहली पारी में घायल स्टीव स्मिथ की जगह शामिल किया गया. लेकिन लाबूशेन का स्वागत भी आर्चर ने एक बाउंसर से किया जो उनके हेलमेट में जाकर लगी. इसके चलते उन्हें अपना हेलमेट बदलना पड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्टोक्स का शानदार शतक

इससे पहले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एक बार फिर इंग्लैंड को मुसीबत से बचाया और टीम को बड़े स्कोर तक ले गए. स्टोक्स ने बटलर के साथ मिलकर टीम को संभाला और 161 तक स्कोर पहुंचाया. बटलर 31 रन बनाकर आउट हो गए.

हालांकि इसके बाद स्टोक्स और बेयरस्टो ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 97 रन की पार्टनरशिप कर डाली. इस दौरान स्टोक्स ने अपना सातवां टेस्ट शतक भी पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टोक्स का ये दूसरा शतक था.

इसके बाद जो रूट ने 258 रन पर पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया को 267 रन का लक्ष्य दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3 और पीटर सिडल ने 2 विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Aug 2019,09:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT