मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asia Cup 2022: भारत के सामने आंकड़ो में नहीं टिकता पाकिस्तान-श्रीलंका से भी पीछे

Asia Cup 2022: भारत के सामने आंकड़ो में नहीं टिकता पाकिस्तान-श्रीलंका से भी पीछे

Asia Cup के इतिहास में भारतीय टीम ने सर्वाधिक 7 बार खिताब अपने नाम किया है.

Aakash Mishra
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Asia Cup 2022: IND-PAK के बीच 3 मुकाबले हो सकते है</p></div>
i

Asia Cup 2022: IND-PAK के बीच 3 मुकाबले हो सकते है

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) शुरू होने में अब बस तीन दिन का समय शेष है. 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा.

वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस बार एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीम तीन बार आमने-सामने हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं एशिया कप से जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी बात.

एशिया कप का शेड्यूल

एशिया कप 2022, 27 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा. जबकि, क्वालीफायर मैच 21 अगस्त से शुरू हो चुके हैं. बता दें कि पहले इस टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका को दी गई थी, लेकिन देश में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण श्रीलंका ने अपने हाथ खड़े कर लिए. जिसके बाद एशिया क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने यूएई में टूर्नामेंट करवाने का फैसला किया.

6 टीमें लेंगी हिस्सा

इस बार एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें से पांच टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की हैं. वहीं, छठी टीम क्वालिफायर राउंड से चुनी जाएगी.

क्वालिफायर राउंड के मुकाबले 21 अगस्त से शुरू हो गए हैं, जिसमें हॉन्ग कॉन्ग, यूएई, कुवैत और सिंगापुर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

ऐसा रहेगा टूर्नामेंट में टीमों का सफर

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 6 टीमों के बीच कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान के साथ क्वालिफायर राउंड जीतने वाली टीम होगी. जबकि, ग्रुप-बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हैं.

ग्रुप स्टेज में सभी टीमों के बीच 6 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. जहां, हर एक टीम तीन मैच खेलेगी और टॉप की दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बढ़िया रहा तो दोनों टीमों के बीच तीन मैच हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप

एशिया कप 2022 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना है. जिसको ध्यान में रखते हुए एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इससे पहले साल 2016 में भी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. इस दोनों साल के अलावा बाकी हर बार एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया गया है.

आपको बता दें कि भारत एक मात्र टीम है जिसने दोनों ही फॉर्मेट में एशिया कप का खिताब जीता है.

एशिया कप की सबसे सफल टीम

एशिया कप पहली बार 1984 में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था. भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है. भारतीय टीम ने अब तक 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है जिसने 5 बार खिताब जीता है. वहीं, पाकिस्तान की टीम दो बार एशिया कप का खिताब जीतने में कामयाब रही है.

कब और कहां खेले जाएंगे मैच?

एशिया कप 2022 का तीन मैच शारजाह और दस मैच दुबई में खेले जाएंगे. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेले जाएंगे. एशिया कप के लाइव मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. वहीं, हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT