Ind Vs Aus: गिल ने ठोके 91 रन, ऐतिहासिक जीत से 145 रन दूर भारत

भारत सीरीज जीत से अभी भी 145 रन दूर है जबकि उसके पास अभी 37 ओवर और सात विकेट हाथ में हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
INDvsAUS  शॉट लगाते शुभमन गिल
i
INDvsAUS शॉट लगाते शुभमन गिल
(फोटो: ट्विटर/BCCI)

advertisement

भारत ने गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टी तक तीन विकेट खोकर 183 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम मैच और सीरीज जीतने से अभी भी 145 रन दूर है जबकि उसके पास अभी 37 ओवर और सात विकेट हाथ में हैं.

भारत ने पहले सेशन की आखिर में रोहित शर्मा (7) का विकेट गंवाया था. दूसरे सत्र में भारत ने शुभमन गिल और कप्तान अजिंक्य रहाणे के विकेट गंवाए. गिल ने रोहित के जाने के बाद दमदार पारी खेली और टीम की जिम्मेदारी निभाते हुए पुजारा के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत की जीत की उम्मीदों को जिंदा कर दिया. अब भारत ये मैच जीत भी सकता है.

शतक से चूके गिल, लेकिन खेली दमदार पारी

अपने तीसरे टेस्ट मैच में अपने पहले टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहा यह बल्लेबाज 100 का आंकड़ा नहीं छू सका. आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉय की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने गिल का कैच पकड़ा. गिल ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए और आठ चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे. गिल ने पुजारा के साथ 114 रनों की साझेदारी की। गिल का विकेट 132 के कुल स्कोर पर गिरा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रहाणे नहीं कर सके कुछ खास

रहाणे और पुजारा ने फिर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. 167 के कुल स्कोर पर हालांकि पैट कमिंस की गेंद रहाणे के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर टिम पेन के दस्तानों में चली गई. रहाणे ने 22 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाए.

अब पंत और पुजारा से बंधी आस

रहाणे के बाद आए पंत ने अभी तक शांत बल्लेबाजी की है और 23 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए हैं. पुजारा भी विकेट पर टिके हुए हैं. उन्होंने 168 गेंदों का सामना किया है और अभी तक सिर्फ 43 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं.

भारत ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के चार रनों से की थी. रोहित से एक बड़ी और जिम्मेदारी भरी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दिन के सातवें ओवर में ही वह कमिंस का शिकार हो गए. उनके जाने के बाद गिल और पुजारा ने पहले सत्र में भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया था.

कमिंस ने झटके दो विकेट

आस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक कमिंस ने दो विकेट लिए हैं. लॉयन ने एक विकेट झटका है.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 294 पर सिमटी

आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों पर रोकते हुए दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. भारत ने आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर सीमित कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT